Subhadra Yojana: PM मोदी के जन्मदिन पर करोड़ों महिलाओं को मिलेगी सौगात, इस योजना का करेंगे शुभारंभ, स्कीम के तहत मिलेंगे 10 हजार रुपए

Subhadra Yojana: PM मोदी के जन्मदिन पर करोड़ों महिलाओं को मिलेगी सौगात, इस योजना का करेंगे शुभारंभ, स्कीम के तहत मिलेंगे 10 हजार रुपए

  •  
  • Publish Date - September 16, 2024 / 09:47 PM IST,
    Updated On - September 16, 2024 / 09:47 PM IST

Subhadra Yojana: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का  17 सितंबर को जन्मदिवस है। इसदिन पीएम मोदी  74 साल के हो जाएंगे। इस मौके पर भाजपाईयों के द्वारा कई तरह के कार्यक्रम का आयोजन किए जाएंगे। इसके साथ ही उनके एक दिवसीय भुवनेश्वर दौरे से पहले राजधानी भुवनेश्वर में सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है। वहीं बताया गया कि, पीएम मोदी अपने 74वें जन्मदिन के मौके पर ओडिशा सरकार की सुभद्रा योजना का शुभारंभ करेंगे। राज्यभर में करीब एक करोड़ महिलाओं को सुभद्रा योजना के तहत कवर किया जाएगा। महिलाओं को 2 किस्त में 10 हजार रुपये सालाना दिए जाएंगे। यह आर्थिक मदद 5 साल तक दी जाएगी। सुभद्रा योजना ओडिशा सरकार की एक बेहद ही खास योजना है।

Read More: UP Minister Raghuraj Singh: राहुल गांधी के खिलाफ फिर बिगड़े BJP नेता के बोल.. बताया देश का नंबर एक आतंकवादी, दे दिया ये विवादित बयान

कौन होगा पात्र

वहीं सुभद्रा योजना की अब बात करें तो इसके तहत महिलाओं को साल में दो बार पांच-पांच हजार रुपये मिलेंगे। सीधे तौर पर बताएं तो एक साल में 10 हजार रुपये मिलेंगे। इसका फायदा महिलाओं को पांच साल तक मिलेगा। ओडिशा की मोहन चरण मांझी सरकार महिलाओं को डेबिट कार्ड भी देगी। हर एक ग्राम पंचायत और शहरी निकाय में जो भी महिलाएं ज्यादा से ज्यादा ट्रांजेक्शन करेंगी तो उनमें से 100 महिलाओं को सरकार 500 रुपये भी स्कीम के तहत ही देगी। मालूम हो कि, इस स्कीम का फायदा उन महिलाओं को मिलेगा जिनकी उम्र 21 से 60 साल है। इस स्कीम के लिए आवेदन करने वाली महिला ओडिशा की रहने वाली होनी चाहिए। इस स्कीम का फायदा एक करोड़ से ज्यादा महिलाओं को मिलेगा।

Read More: Face To Face MadhyaPradesh: मंदसौर में बवाल, मंडला में ‘फिलीस्तीन’..MP में हो क्या रहा?, बार-बार सांप्रदायिक टकराव का गवाह क्यों बन रहा MP? 

किए गए सुरक्षा के इंतजाम

Subhadra Yojana: बता दें कि, प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए 11 डीसीपी रैंक के अधिकारी, 22 अतिरिक्त डीसीपी, 66 एसीपी, 100 आईआईसी, 300 वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और 81 प्लाटून बल तैनात किए गए हैं। इसके साथ ही रविवार को मुख्यमंत्री मोहन माझी ने भी कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा उपायों सहित व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कोई चूक न होने देने का निर्देश दिया है। वहीं प्रधानमंत्री द्वारा जनता मैदान में सुभद्रा योजना के शुभारंभ समारोह में भारी भीड़ के मद्देनजर मंगलवार को भुवनेश्वर में सुबह 7.30 बजे से दोपहर 3 बजे तक यातायात प्रतिबंध लागू रहेंगे।

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो