नई दिल्ली: प्रगति मैदान टनल में रविवार को बाइक पर जा रहे सब इंस्पेक्टर की सड़क हादसे में मौत हो गई। टनल में एक बैरिकेड से टकराने के बाद उनकी मौत हो गई। (Sub Inspector dies in Delhi Pragati Maidan Tunnel) पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर कारण की जांच कर रही है, जिस वक्त हादसा हुआ उस वक्त एसआई की बाइक के पास एक ऑटो नजर आया।
सब इंस्पेक्टर की पहचान एनके पवित्रन के रूप में की गई है, जोकि पूर्वी दिल्ली जिले की क्राइम टीम में तैनात थे। वह इंडिया गेट से टनल के रास्ते आईपी एक्सटेंशन की ओर जा रहे थे, तभी उनकी बाइक का संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क पर गिर गए। बैरिकेड से हुई बाइक की टक्कर।
सूत्रों के मुताबिक, दुर्घटना रात करीब 10.30 बजे हुई जब पवित्रन वाई-जंक्शन के बाद टनल में बाईं ओर मुड़ रहे थे, जो विकास मार्ग और अक्षरधाम रोड की ओर जाने वाली सड़कों को अलग करता है। (Sub Inspector dies in Delhi Pragati Maidan Tunnel) वह टनल की दीवारों से सटी सबसे दाहिनी लेन में गाड़ी चला रहे थे। तभी अचानक बीच में लगे बैरिकेड से उनकी टक्कर हो गई और वह अपनी बाइक से उछलकर सड़क पर गिर गए।
भीलवाड़ा में वन विभाग के रेंजर के पास से 1.90…
45 mins ago