नयी दिल्ली, चार जनवरी (भाषा) केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शनिवार को छात्रों से अपने जुनून की दिशा में आगे बढ़ने को कहा और परीक्षा के दौरान तनाव से बचने के लिए नियमित अध्ययन करने की सलाह दी।
वैष्णव ने ये टिप्पणियां यहां एनडीएमसी द्वारा आयोजित ‘एग्जाम्स वॉरियर आर्ट फेस्टिवल’ में छात्रों के साथ बातचीत के दौरान कीं।
एक बयान के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा लिखित पुस्तक ‘एग्जाम वारियर्स’ के संदेशों से प्रेरित लगभग 4,000 छात्रों ने कार्यक्रम में कला के माध्यम से अपने विचार साझा किए।
इस कार्यक्रम में दिव्यांग विद्यार्थियों ने भी भाग लिया, जिनका मार्गदर्शन उनके शिक्षकों ने किया।
रिकॉर्ड किए गए एक संदेश में मोदी ने विद्यार्थियों से कहा कि वे केवल कुछ बनने पर ही नहीं, बल्कि कार्य करने पर भी ध्यान केंद्रित करें।
भाषा
शुभम पारुल
पारुल