कोलकाता: Kolkata Nabanna Rally Updates कोलकाता के आरजी कर मेडिकल में हुए रेप के बाद हत्या केस थमने का नाम नहीं ले रहा है। अभी भी पूरे देश के लोगों में आक्रोश है। देश के अलग-अलग हिस्सों में इसके खिलाफ प्रोटेस्ट किए जा रहे हैं। लोगों की मांग है कि आरोपी को सख्त से सख्त सजा दी जाए ताकि कोई भी दरिंदा ऐसी हरकत करने से पहले सोचने को मजबूर हो जाए। इसी बीच आज कोलकाता में तनाव की स्थिति बनी हुई है। इस घटना के मामले में आज छात्र संगठनों ने नबन्ना मार्च निकाला है और सीएम ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं।
Kolkata Nabanna Rally Updates नबन्ना मार्च को देखते हुए कोलकाता के सभी इलाकों में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। कोलकाता पुलिस ने मंगलवार सुबह 8 बजे से ही शहर की सड़कों पर 6,000 से अधिक कर्मियों को तैनात किया है। साथ ही पुलिस ने वाटर कैनन तैभी यार रखे हैं। कम से कम 19 बैरिकेड पॉइंट बनाए गए हैं। राज्य ने स्थिति की निगरानी के लिए 26 जिला कलेक्टरों को प्रभारी बनाया है। रैली पर नजर रखने के लिए पुलिस ड्रोन का भी इस्तेमाल कर रही है। प्रदर्शनकारी छात्र दोपहर करीब 12:45 बजे नबन्ना के लिए कूच किया। हावड़ा से लगे सांतरागाछी में प्रदर्शकारियों ने पुलिस बैरिकेडिंग तोड़ दी। इसके बाद पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज किया।
वहीं दूसरी ओर पुलिस ने हिंसा का हवाला देते हुए रैली को गैरकानूनी बताया है। प्रदर्शनकारियों को नबन्ना जाने से रोकने के लिए 7 रूट पर तीन लेयर में 6 हजार की फोर्स तैनात है। 19 पॉइंट्स पर बैरिकेंडिंग और 21 पॉइंट्स पर डीसीपी तैनात किए गए हैं। प्रशासन ने हावड़ा से कोलकाता को जोड़ने वाला हावड़ा ब्रिज बंद कर दिया है। निगरानी के लिए ड्रोन की मदद ली जा रही है। वाटर कैनन, वज्र वाहन और क्विक रिस्पॉन्स टीम (QRT) भी तैनात है।
#WATCH | West Bengal: ‘Nabanna Abhiyan’ march begins; protestors gather at Santragachi in Howrah over RG Kar Medical College and Hospital rape-murder case. pic.twitter.com/4y7aeAjPYd
— ANI (@ANI) August 27, 2024