नई दिल्ली। हैरी पॉटर की हर्माइनी इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रही है। दरअसल हाल ही में यूनएन में दिए गए भाषण को लेकर हैरी पॉटर सीरीज में हर्माइनी ग्रेंजर का रोल प्ले करने वालीं एमा वॉटसन की खूब खिंचाई हो रही है। दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्रों ने कई मैसेज भेजकर भाषण की तीखी आलोचना कर रहे हैं।
Read More News: मध्यप्रदेश- छत्तीसगढ़ में आग का तांडव, कई जिलों में खड़ी फसलें आग से हुईं स्वाहा, डुमना नेचर पार्क,अचानकमार टाइगर रिजर्व
एक्ट्रेस को कई सारे मैसेज के जरिए संदेश दिया गया कि वे कम बोला करें, स्पीच छोटी रखा करें। अब ये सब इसलिए देखने को मिला क्योंकि दिल्ली यूनिवर्सिटी के इंग्लिश पेपर में कई सारे सवाल एमा के यूएन वाले भाषण से सामने आ गए।
Read More News: कल से बंद हो जाएंगे प्रदेश के 49 बीयर बार, 30% तक सस्ती होगी विदेशी शराब, एक अप्रैल से लागू होगी नई
एक यूजर्स ने मैसेज में लिखा कि दीदी आप तो कभी भी स्पीच दे देती हो। थोड़ा सोचकर बोल लिया करो। इस तरह के कई सारे मैसेज एक्ट्रेस को भेज दिए गए।
Read More News: एक साल तक नहीं बढ़ेंगी जमीन की गाइडलाइन दरें, पंजीयन शुल्क में भी जारी रहेगी छूट, सीएम भूपेश बघेल ने दी प्रस्ताव को मंजूरी
इस बात से नाराज जब छात्रों से बात की गई तो एक ने न्यूज पोर्टल को बताया- बहुत फनी सीन हो गया था। जब हमने पूरा पेपर ही एमा वॉटसन की स्पीच पर देखा, हमने सोचा क्यों ना एक्ट्रेस को ये बताया जाए कि ऐसे एग्जाम करने में कितनी दिक्कत आती है। जानते हैं कि आप हैरी पॉटर की हर्माइनी हैं, लेकिन बच्चों पर तो रहम करो, स्पीच देना बंद करो।
Read More News: टीके का बहाना..ट्वीटर पर निशाना! मंत्री सिंहदेव ने वैक्सीनेशन पर दी केंद्र को सलाह, बीजेपी ने किया पलटवार
दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्रों की तरफ से ऐसा रिएक्शन हैरान नहीं करता है क्योंकि इससे पहले भी कई मौकों पर ऐसे प्रैंक देखने को मिले हैं और कई बड़े सेलेब्स की चुटकी भी ली गई है।
Read More News: बीजेपी के 10 नंबरी! स्टार प्रचारकों की सूची में सिंधिया का नाम दसवें नंबर पर, कांग्रेस को बैठे-बिठाए