Pune News : सैंडविच खाने के बाद स्टूडेंट्स की बिगड़ी तबीयत, 28 छात्रों को अस्पताल में कराया गया भर्ती

Students' health deteriorated in school : ‘सैंडविच’ खाने के बाद संदिग्ध खाद्य विषाक्तता के कारण 28 छात्रों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

  •  
  • Publish Date - October 11, 2024 / 08:52 AM IST,
    Updated On - October 11, 2024 / 08:52 AM IST

पुणे। Students’ health deteriorated in school : महाराष्ट्र के पिंपडी-चिंचवड में गुरुवार को एक निजी विद्यालय में परोसी गई ‘सैंडविच’ खाने के बाद संदिग्ध खाद्य विषाक्तता के कारण 28 छात्रों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि ज्यादातर छात्रों को इलाज के बाद शाम तक अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। पुलिस उपायुक्त शिवाजी पवार ने कहा कि यह घटना साहूनगर स्थित डी वाई पाटिल स्कूल में हुई।

read more : Ranji Trophy 2024-25 : इंदौर में रणजी ट्रॉफी का सुपर मुकाबला.. कर्नाटक को परास्त करने उतरेगी मध्यप्रदेश की टीम, इन खिलाड़ियों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद 

उन्होंने बताया, सुबह स्कूल में, पांचवीं से सातवीं कक्षाओं तक के करीब 350 छात्रों को सैंडविच परोसा गया। उनमें से कुछ छात्रों में खाद्य विषाक्तता के हल्के लक्षण नजर आए। इसके बाद, 28 छात्रों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन शाम तक उनमें से ज्यादातर को छुट्टी दे दी गई। स्कूल के अध्यक्ष अभय खोतकर ने कहा कि सैंडविच के नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला में भेजे गए हैं।

 

उन्होंने कहा, दोषियों के खिलाफ उपयुक्त कार्रवाई की जाएगी। छात्रों का इलाज कर रहे चिकित्सकों में से एक डॉ. धनंजय पाटिल ने बताया कि अस्पताल में भर्ती छात्रों ने सिर दर्द, चक्कर आने और मतली की शिकायत की। उन्होंने कहा, अब सभी की हालत स्थिर है और वे ठीक हैं।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp