कोयंबटूर, 24 दिसंबर (भाषा) ऑनलाइन कक्षा के दौरान कथित रूप से एक कंप्यूटर शिक्षक की ओर से अश्लील संदेश भेजे जाने के विरोध में सरकारी स्कूल के छात्रों के एक समूह ने सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन किया और शिक्षक के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की । पुलिस ने इसकी जानकारी दी । पुलिस ने बताया कि शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है ।
read more: एनआईए ने जहानाबाद हथियार जब्ती मामले में पांच लोगों के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया
उन्होंने बताया कि छात्रों, खास कर लड़कियों ने शिक्षक के खिलफ कार्रवाई की मांग करते हुये बीच सड़क पर धरना दिया । संदेशों को दिखाते हुये छात्रों और उनके माता पिता ने शिक्षक को गिरफ्तार करने तथा जेल भेजने की मांग की ।
read more: स्टार्टअप कंपनी विनी को मार्च 2022 तक राजस्व दोगुना बढ़कर 150 करोड़ रुपये होने की उम्मीद
स्कूल अधिकारी एवं पुलिस अधिकारियों के आश्वासन के बाद छात्रों ने अपना धरना समाप्त किया ।