गांजा युक्त बीडी जलाने के लिए गलती से आबकारी विभाग कार्यालय पहुंचे छात्र, पकड़े गए

गांजा युक्त बीडी जलाने के लिए गलती से आबकारी विभाग कार्यालय पहुंचे छात्र, पकड़े गए

  •  
  • Publish Date - October 22, 2024 / 07:51 PM IST,
    Updated On - October 22, 2024 / 07:51 PM IST

इडुक्की (केरल), 22 अक्टूबर (भाषा) केरल के इडुक्की जिले में आबकारी अधिकारी उस समय हतप्रभ रह गए जब स्कूली छात्रों का एक समूह गलती से उनके कार्यालय में घुस आया और गांजा भरी बीड़ी जलाने के लिए माचिस मांगने लगा।

यह घटना सोमवार को जिले आदिमाली में घटी, जहां त्रिशूर के एक सहायता प्राप्त स्कूल के छात्र शिक्षकों के साथ स्कूल भ्रमण के लिए पहुंचे थे। वे स्थानीय आबकारी कार्यालय में माचिस की डिब्बी लेने के लिए घुस गए, क्योंकि उन्हें लगा कि वह कोई कार्यशाला है।

आबकारी विभाग के अधिकारियों ने तत्काल उच्चतर माध्यमिक कक्षा के छात्रों को रंगे हाथों पकड़ लिया और उनके पास से गांजा, हशीश तेल जैसे प्रतिबंधित पदार्थ तथा अन्य सामान जब्त किए।

अधिकारियों ने बताया कि प्रतिबंधित पदार्थ रखने के आरोप में दो नाबालिग छात्रों के खिलाफ मामला भी दर्ज किया गया।

उन्होंने बताया कि होटल में खाना खाने के बाद छात्रों का एक समूह गांजा युक्त बीड़ी पीने के लिए बाहर निकला। उन्हें उसे जलाने के लिये माचिस चाहिए थी।

एक वरिष्ठ आबकारी अधिकारी ने बताया कि उन्होंने यहां आबकारी कार्यालय का पिछला हिस्सा देखा और उसे कार्यशाला समझ लिया तथा माचिस मांगी।

उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘जब उन्होंने अधिकारियों को अचानक देखा तो उन्हें खतरे का अहसास हुआ और वे भागने लगे लेकिन सभी पकड़े गए। जब ​​हमने जांच की तो प्रतिबंधित पदार्थ बरामद हुए।’’

अधिकारी ने बताया कि जिन दो छात्रों से ये प्रतिबंधित पदार्थ जब्त किए गए थे उनके खिलाफ स्वापक औषधि और मन: प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस)अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई। सभी छात्रों को परामर्श दिया गया।

उन्होंने बताया, ‘‘बाकी छात्रों को उनके शिक्षकों के साथ वापस भेज दिया गया लेकिन जिन दो छात्रों के पास से प्रतिबंधित सामग्री मिली थी, उनके माता-पिता को बुलाया गया और उनके साथ उन्हें भेजा गया।’’

अधिकारियों के अनुसार, राज्य में स्कूल और कॉलेजों के भ्रमण के दौरान मादक द्रव्यों का दुरुपयोग बड़े पैमाने पर होता है। उन्होंने कहा, “इस विशेष मामले में छात्रों ने कुछ मादक पदार्थ तस्करों से मादक द्रव्य खरीदने के लिए पैसे एकत्र किये।”

उन्होंने कहा कि विभाग ने छात्रों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने का निर्णय लिया है।

भाषा धीरज प्रशांत

प्रशांत