कोटा में एक और छात्रा ने ख़त्म की जिंदगी, लगाईं फांसी, घरवालों से की थी खराब खाने की शिकायत

  •  
  • Publish Date - March 15, 2023 / 02:48 PM IST,
    Updated On - March 15, 2023 / 02:51 PM IST

Student suicide in kota: राजस्थान के कोटा में रहकर कोचिंग कर रही एक और छात्रा ने अपनी इहलीला ख़त्म कर ली हैं। मृतका बिहार के चम्पारण की रहने वाली थी और कोटा के प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थान से नीट की तैयारी कर रही थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी हैं। आत्महत्या के दौरान मृतिका के माता-पिता भी कोटा में ही मौजूद थे।

ट्रांसजेंडर्स नहीं कर पाएंगे रक्तदान, सरकार ने दायरे से बाहर रखने के पीछे कोर्ट में दी हैं ये दलील

सेलेब्रिटी क्रिकेट लीग (CCL) में टीम का मालिक ठगी के आरोप में गिरफ़्तार, मैच से ठीक पहले पुलिस ने होटल से उठाया

Student suicide in kota: दरअसल मौत से दो दिन पहले ही उसके परिजन उससे मिलने बिहार से कोटा आए थे। बताया जा रहा है कि टेस्ट में कम नम्बर आने और हॉस्टल में खाना ठीक नहीं मिलने से मानसिक तनाव में थी। जान देने वाली छात्रा सम्बुल परवीन (18) बिहार के पश्चिमी चंपारण के बेतिया की रहने वाली थी। कोटा के बसंत विहार इलाके में एक हॉस्टल में रह रही थी। पिछले साल ही उसने निजी कोचिंग में एडमिशन लिया था। बताया जा रहा है, टेस्ट में नंबर कम आने से मानसिक तनाव में चल रही थी।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक