फरीदाबाद में छात्र की चाकू मारकर हत्या

फरीदाबाद में छात्र की चाकू मारकर हत्या

फरीदाबाद में छात्र की चाकू मारकर हत्या
Modified Date: March 29, 2025 / 01:05 am IST
Published Date: March 29, 2025 1:05 am IST

फरीदाबाद, 28 मार्च (भाषा) हरियाणा के बल्लभगढ़ में वाणिज्य स्नातक प्रथम वर्ष के एक छात्र की उसके कॉलेज के बाहर दो समूहों के बीच झड़प के बाद कथित तौर पर चाकू मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि यह घटना बुधवार दोपहर करीब साढ़े 12 बजे अग्रवाल कॉलेज के बाहर हुई। हिमांशु और उसके 10 से 12 साथियों ने गर्ग कॉलोनी पार्ट-2 के रितेश कुमार पर हमला कर दिया।

पुलिस ने बताया कि रितेश के पिता संतोष कुमार शर्मा द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार हिमांशु ने कथित तौर पर उनके बेटे पर हमला किया और उसकी छाती में चाकू घोंप दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।

 ⁠

संतोष ने पुलिस को बताया कि उन्हें फोन पर घटना की जानकारी दी गई और वे अपने बेटे को अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्होंने दावा किया कि उन्हें अपने बेटे से जुड़े किसी भी पूर्व विवाद के बारे में पता नहीं है।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने तीन संदिग्धों बल्लू उर्फ ​​कोशलेन्द्र, पंकज और सचिन को हिरासत में लिया है जो फरीदाबाद निवासी हैं और मुख्य आरोपी के सहयोगी हैं।

फरीदाबाद पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि फरार आरोपियों को पकड़ने के प्रयास जारी हैं।

भाषा शोभना देवेंद्र

देवेंद्र


लेखक के बारे में