याददाश्त बढ़ाने बच्चों के साथ ऐसा काम करता था ट्यूशन टीचर, यू ट्यूब पर वीडियो देख मिली थी प्रेरणा

याददाश्त बढ़ाने बच्चों के साथ ऐसा काम करता था ट्यूशन टीचर, यू ट्यूब पर वीडियो देख मिली थी प्रेरणा

  •  
  • Publish Date - February 15, 2021 / 01:05 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:38 PM IST

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। दरअसल पुलिस ने एक ऐसे ट्यूशन टीचर के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जो बच्चों की याददाश्त बढ़ाने के लिए इंजेक्शन लगाता था। बताया जा रहा है कि पुलिस ने आरोपी शिक्षक को रंगे हाथों पकड़ा किया है। फिलहाल पुलिस आरोपी शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

Read More: कुख्यात शूटर का ‘विकास दुबे स्टाइल’ में एनकाउंटर, ब्लॉक प्रमुख की हत्या में इस्तेमाल हथियार को बरामद करने लेकर गई थी पुलिस तभी…

मिली जानकारी के अनुसार मामला दिल्ली के मंडावाली इलाके का है, जहां संदीप नाम का शख्स मोहल्ले के बच्चों को मुफ्त में ट्यूशन पढ़ाता था। संदीप जिन बच्चों को वो ट्यूशन देता था उन्हीं की याद्दाश्त बढ़ाने के लिए वो उन्हें सेलाइन इंजेक्शन देता था।

Read More: किसान आंदोलन पर टिप्पणी का मामला, अमेरिकन उपराष्‍ट्रपति कमला हैरिस की भांजी मीना हैरिस की वाइट हाउस ने की बोलती बंद

बताया गया कि आरोपी ने यू ट्यूब पर एक ऐसा वीडियो देखा था, जिसमें यह दावा किया गया था कि सेलाइन इंजेक्शन के जरिए बच्चों के याददाश्त को बढ़ाया जा सकता है। वीडियो देखने के बाद संदीप ने भी ऐसा करने का फैसला लिया और ट्यूशन पढ़ने वाले बच्चों को इंजेक्शन लगाना शुरू कर दी।

Read More: फिर बदला मौसम का मिजाज, प्रदेश के इन इलाकों में तेज हवाओं के साथ हो रही बारिश, कई जगहों पर ओलावृष्टि

पुलिस के मुताबिक आरोपी संदीप खुद भी दिल्ली विश्वविद्यालय का छात्र है और बीए द्वितीय वर्ष की पढ़ाई कर रहा है। पुलिस ने जब संदीप को पकड़ कर उससे सख्ती से पूछताछ की तो यह पूरा राज खुला। वहीं, जिन बच्चों को सेलाइन इंजेक्शन संदीप के द्वारा दिया गया है वो पूरी तरह ठीक है लेकिन इस मामले को काफी गंभीरता से लिया जा रहा है।

Read More: PM आवास योजना में करोड़ों की ठगी करने वाला एक आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, एक महिला सहित तीन फरार