दिल्ली में छात्र की मौत: आतिशी ने मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए, परिवार को मदद का आश्वासन

दिल्ली में छात्र की मौत: आतिशी ने मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए, परिवार को मदद का आश्वासन

  •  
  • Publish Date - December 5, 2024 / 11:31 PM IST,
    Updated On - December 5, 2024 / 11:31 PM IST

नयी दिल्ली, पांच दिसंबर (भाषा) दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने वसंत विहार के एक निजी स्कूल में 12 वर्षीय लड़के की मौत के मामले में बृहस्पतिवार को मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए और तीन दिन के भीतर रिपोर्ट मांगी।

आतिशी ने मृत लड़के के परिवार से भी मुलाकात की तथा उन्हें हरसंभव सहायता देने एवं घटना की गहन जांच कराने का आश्वासन दिया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली में कानून-व्यवस्था ध्वस्त हो गई है और इसका असर बच्चों पर भी पड़ रहा है।

उन्होंने दिल्ली के मुख्य सचिव धर्मेंद्र को लिखे एक ‘नोट’ में कहा कि तीन दिसंबर को चिन्मय विद्यालय में हुई दुर्घटना में लड़के की मौत हो गई। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘यह एक अत्यंत गंभीर घटना है, जो दिल्ली के विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों की सुरक्षा पर सवाल उठाती है।’

आतिशी ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 196 के तहत मजिस्ट्रेट जांच का निर्देश दिया और तीन दिन में प्रारंभिक रिपोर्ट सौंपे जाने को कहा।

स्कूल में कुछ छात्रों के साथ हाथापाई के बाद छठी कक्षा के छात्र प्रिंस की मौत हो गई थी। पुलिस ने इस मामले में उसके एक सहपाठी को पकड़ा है।

भाषा

शुभम सिम्मी

सिम्मी