राजस्थान के अनेक इलाकों में तेज हवाएं चलने का अनुमान

राजस्थान के अनेक इलाकों में तेज हवाएं चलने का अनुमान

राजस्थान के अनेक इलाकों में तेज हवाएं चलने का अनुमान
Modified Date: March 26, 2025 / 01:38 pm IST
Published Date: March 26, 2025 1:38 pm IST

जयपुर, 26 मार्च (भाषा) पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते राजस्थान के अनेक हिस्सों में तेज सतही हवाएं चलने का अनुमान है और इससे तापमान में थोड़ी गिरावट आ सकती है।

मौसम केंद्र, जयपुर के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से आगामी 48 घंटों के दौरान जोधपुर, बीकानेर संभाग में 20-30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से अपेक्षाकृत तेज सतही हवाएं चलने और आंशिक बादल छाए रहने की संभावना है। हालांकि इस दौरान बारिश होने की काफी कम संभावना है।

इसने कहा कि आगामी एक सप्ताह के दौरान अधिकांश भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहेगा तथा 27-28 मार्च के दौरान उत्तरी हवाओं के प्रभाव से न्यूनतम व अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है।

 ⁠

वहीं, बीते चौबीस घंटे के दौरान राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 40.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

भाषा पृथ्वी नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में