Delhi Earthquake : दिल्ली समेत इन राज्यों में भूकंप के तेज झटके, मचा हड़कंप

दिल्ली समेत इन राज्यों में भूकंप के तेज झटके, मचा हड़कंप!Strong earthquake shocks in these states including Delhi

  •  
  • Publish Date - January 11, 2024 / 03:06 PM IST,
    Updated On - January 11, 2024 / 04:16 PM IST

Strong earthquake shocks in these states including Delhi : नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप इतना जोरदार था कि काफी देर तक लोगों ने इसके झटके को महसूस किया। दिल्ली समेत पंजाब, चंडीगढ़, जम्मू और कश्मीर में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए है। जिसके बाद से लोग घरों से बाहर निकल गए हैं। रिएक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.2 मापी गई है। बताया जा रहा है कि अफगानिस्तान के फैजाबाद में भूकंप के केंद्र था।

दिल्ली से सटे नोएडा में भी झटकों के कारण लोग घरों के बाहर आ गए। गौरतलब है कि हाल के दिनों में दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके लगातार आ रहे हैं। दिल्ली-एनसीआर सिस्मिक जोन 4 में है। जो भूकंप के लिहाज से काफी संवेदनशील माना जाता है। रिक्टर स्केल की भूकंप की तीव्रता 6.3 थी।

इसके अलावा जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के पीर पंचाल क्षेत्र के दक्षिण में भी भूकंप के ये झटके महसूस किये गये। भूकंप के ये झटके केवल भारत ही नहीं बल्कि पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में भी महसूस किए गए। यहां से कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं जिनमें लोगों अपने घरों और दफ्तरों से बाहर भागते हुए नजर आ रहे हैं।

read more : ‘हर कामयाब इंसान के साथ एक ‘पांडे’ भी होता है…’ 12th Fail फैन IAS ऑफिसर ने शेयर की अपने जिंदगी के ‘पांडे’ की कहानी 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp