नई दिल्लीः Strike for Babri अवध नगरी में प्रभु श्री राम पधार चुके है। देश-दुनिया से आए मेहमान इस खास पल के साक्षी बने। लेकिन दूसरी ओर दिल्ली के जामिया-मिलिया यूनिवर्सिटी में बाबरी मस्जिद के समर्थन में नारे लगाए जा रहे थे। जामिया-मिलिया यूनिवर्सिटी में हुई इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Strike for Babri वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि कुछ लोग हाथ में पोस्टर लेकर नारेबाजी कर रहे हैं। यह लोग अल्लाह हू अकबर कह रहे हैं और ’बाबरी’ के समर्थन में नारे लगा रहे हैं। इतना ही नहीं यह लोग बीजेपी के खिलाफ भी विश्वविद्यालय परिसर के अंदर नारेबाजी कर रहे हैं।
वीडियो में नजर आ रहा है कि कुछ सुरक्षाकर्मी इस प्रदर्शन को रोकने की कोशिश कर रहे हैं। सुरक्षाकर्मी प्रदर्शनकारियों को किसी तरह वहां से हटा रहे हैं लेकिन प्रदर्शनकारी लगातार अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं। इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोग कई तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। इन छात्रों ने ’आरएसएस डाउन डाउन’ और ’स्ट्राइक फॉर बाबरी’ जैसे नारे विश्वविद्यालय परिसर में लगाए थे।
Jamia Millia Islamia University Delhi
– Babri Jinda
– Boycott Classes
– Strike on Strike onMuslim students in Delhi Islamia University raised slogans in support of Babri Masjid and called for a big strike.
According to the media, police have been deployed there. pic.twitter.com/2P4UB2tRuc
— Shubhangi Pandit (@Babymishra_) January 23, 2024