जिंदगियों को खतरे में डालने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए: तृणमूल नेता अभिषेक

जिंदगियों को खतरे में डालने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए: तृणमूल नेता अभिषेक

  •  
  • Publish Date - January 15, 2025 / 04:57 PM IST,
    Updated On - January 15, 2025 / 04:57 PM IST

फाल्टा (पश्चिम बंगाल), 15 जनवरी (भाषा) तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने बुधवार को कहा कि जिंदगियों को खतरे में डालने वाली लापरवाही के दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।

तृणमूल कांग्रेस में दूसरे नंबर के नेता माने जाने वाले बनर्जी की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब कुछ दिन पहले ही सरकारी मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (एमएमसीएच) में कथित तौर पर ‘एक्सपायर’ हो चुके ‘इन्ट्रावीनस (आईवी) फ्लूड’ दिए जाने के कारण बच्चे को जन्म देने के बाद एक महिला की मौत हो गई थी और चार अन्य की हालत गंभीर है।

वह दक्षिण 24 परगना जिले के फाल्टा में आयोजित स्वास्थ्य शिविर ‘सेवाआश्रय’ में बोल रहे थे। यह शिविर डायमंड हार्बर निर्वाचन क्षेत्र से तृणमूल कांग्रेस सांसद अभिषेक बनर्जी की पहल पर बनाया गया है।

एमएमसीएच में हाल ही में हुई घटना पर एक सवाल के जवाब में बनर्जी ने कहा, ‘सरकार ने इस चूक की जांच के आदेश दे दिए हैं।’

लेकिन एक अन्य प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि पूरी स्वास्थ्य प्रणाली को ध्वस्त बताना गलत होगा।

उन्होंने कहा, ‘मेरा मानना ​​है कि कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए और विभागीय कार्यवाही शुरू की जानी चाहिए।’

तृणमूल कांग्रेस में आंतरिक कलह के बारे में अभिषेक बनर्जी ने कहा कि मुख्यमंत्री और पार्टी प्रमुख ममता बनर्जी पहले ही स्पष्ट कर चुकी हैं कि पुलिस को अपनी जांच में स्वतंत्र रूप से काम करना चाहिए।

उन्होंने कहा, ‘पार्टी अनुशासन से अधिक महत्वपूर्ण कुछ भी नहीं है। जो कोई भी सोचता है कि वह बड़ा आदमी है और पार्टी अनुशासन का पालन नहीं करता है, उसे परिणाम भुगतने होंगे। वे खुद को पार्टी के भीतर हाशिए पर पाएंगे।’

उन्होंने कहा कि मतभेद तो परिवारों में भी होते हैं और चूंकि तृणमूल कांग्रेस एक बड़ी पार्टी है, इसलिए मतभेद होंगे ही। उन्होंने कहा कि अगर कोई पार्टी को कमजोर कर रहा है तो उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

दिल्ली विधानसभा चुनाव पर एक सवाल के जवाब में बनर्जी ने कहा, ‘क्या आपको लगता है कि कांग्रेस दिल्ली में भाजपा या यहां तक ​​कि आम आदमी पार्टी को हरा सकती है? अगर कोई वास्तव में भाजपा को हराने में रुचि रखता है, तो हमें उस बल को सशक्त बनाना चाहिए जो अधिक मजबूत है।’

भाषा

शुभम वैभव

वैभव