बेटे ने नौकरी हड़पने 10 साल पहले की थी पिता की हत्या, अब पेंशन के लिए रेत दिया माँ का भी गला

  •  
  • Publish Date - February 5, 2023 / 03:55 PM IST,
    Updated On - February 5, 2023 / 03:55 PM IST

Story of the murdered son: बिहार के मधेपुरा से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आ रही है यहाँ पेंशन के लिए बेटे ने अपनी मां का गला रेत कर क़त्ल कर दिया। इस घटना के पश्चात् से क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है। पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चुरी भिजवाया था। मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है तथा पुलिस अपराधी की तलाश में जुटी हुई है। यह भी बात कही जा रही है कि पिता की नौकरी का पैसा हड़पने के लिए युवक ने अपने पिता का भी क़त्ल कर दिया था। उसे जेल भी हुई थी। वहीं, मां की हत्या करके फरार हुए अपराधी को पकड़ने के लिए पुलिस कोशिश कर रही है।

Read more : अग्निवीर की तैयारी में जुटे युवाओं के लिए अहम खबर, सरकार ने चयन प्रक्रिया में कर दिया यह बड़ा बदलाव

Story of the murdered son: दरअसल, घटना मुरलीगंज अंतर्गत नाढी खाड़ी पंचायत के वार्ड 11 रहटा की है। यहां के रहने वाले देवेंद्र यादव पीडब्लूडी में चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी थे। 8 वर्ष पहले देवेंद्र की मृत्यु हो गई थी। फंड का आठ लाख रुपये परिवार को मिला था तथा पत्नी चिड़ैया देवी को 11 हजार रुपये पेंशन प्रत्येक महीने मिलना आरम्भ हो गई थी। महीने पर पेंशन आती तो चिड़ैया देवी बड़े बेटे शैलेंद्र तथा छोटे बेटे संतोष के बीच बराबर बांट देती थी। लेकिन, संतोष पूरी पेंशन उसे देने की बात कहती थी। इसी को लेकर मां-बेटे में कई बार झगड़ा भी हुआ था।

Read more : बदला लेने नाबालिक की दरिंदगी, पहले की हंसिया मारकर हत्या फिर रात भर करता रहा लाश से बलात्कार

Story of the murdered son: पिछले शुक्रवार को भी इसी को लेकर झगड़ा हुआ। गुस्से में आकर संतोष ने अपनी मां चिड़ैया देवा का धारदार हथियार से गला रेतकर क़त्ल किया तथा मौके से भाग निकला। साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि मृतक मां चिड़ैया देवी ने अपनी कुछ जमीन बड़े बेटे शैलेंद्र और दो बेटियों के नाम कर दी थी। यह बात संतोष को पसंद नहीं थी। इस बात की भी खुन्नस उसे थी। घटना की खबर प्राप्त होने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चुरी भिजवाया था। मामले पर खबर देते हुए एसपी राजेश कुमार ने कहा है कि अपराधी ने अपनी मां का क़त्ल भविष्य निधि से मिलने वाली पेंशन के लिए किया है। अपराधी 10 वर्षों पहले अपने पिता का क़त्ल कर चुका है। मामले में दोषी करार होने के बाद जेल भी गया था।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें