जेएनयू में ‘साबरमती रिपोर्ट’ की स्क्रीनिंग के दौरान छात्रों पर पथराव : एबीवीपी

जेएनयू में 'साबरमती रिपोर्ट' की स्क्रीनिंग के दौरान छात्रों पर पथराव : एबीवीपी

  •  
  • Publish Date - December 12, 2024 / 11:16 PM IST,
    Updated On - December 12, 2024 / 11:16 PM IST

नयी दिल्ली, 12 दिसंबर (भाषा) अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय परिसर में ‘साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान बाहर से पथराव किया गया जिसमें कुछ छात्र घायल हो गए।

जेएनयू के एवीबीपी विंग के अध्यक्ष राजेश्वर कांत दुबे ने कहा, ‘‘कुछ विद्यार्थियों को मामूली चोटें आई हैं। कुछ देर के लिए स्क्रीनिंग रोक दी गई थी, लेकिन कुछ देर बाद इसे फिर से शुरू कर दिया गया।’’

दुबे ने बताया कि बृहस्पतिवार शाम को सैकड़ों विद्यार्थी फिल्म देख रहे थे तभी कुछ लोगों ने उन पर पत्थरबाजी शुरू कर दी।

विश्वविद्यालय प्रशासन या छात्र संघ की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई।

एबीवीपी ने दावा किया कि पथराव में वामपंथी संगठनों के कुछ छात्र शामिल थे।

दुबे ने कहा, ‘‘हमने विश्वविद्यालय प्रशासन को औपचारिक शिकायत सौंप दी है और दिल्ली पुलिस को भी शिकायत देंगे।’’

एक बयान में एबीवीपी ने इस घटना की निंदा करते हुए इसे ‘‘भारत विरोधी’’ और ‘‘हिंदू विरोधी’’ करार दिया।

बयान में कहा गया, ‘‘साबरमती रिपोर्ट की स्क्रीनिंग सच्चाई को सामने लाने और ऐसे विषयों पर चर्चा को बढ़ावा देने की दिशा में एक कदम था। हालांकि, यह घटना हमारे परिसर में कुछ भारत-विरोधी, हिंदू-विरोधी ताकतों की असहिष्णुता और असुरक्षा को दर्शाती है, जो धर्म, धार्मिकता और सत्य के सामने आने से डरते हैं।’’

भाषा

शुभम खारी

खारी