जेएनयू में साबरमती रिपोर्ट की स्क्रीनिंग के दौरान छात्रों पर पथराव : एबीवीपी

जेएनयू में साबरमती रिपोर्ट की स्क्रीनिंग के दौरान छात्रों पर पथराव : एबीवीपी

  •  
  • Publish Date - December 12, 2024 / 08:29 PM IST,
    Updated On - December 12, 2024 / 08:29 PM IST

नयी दिल्ली, 12 दिसंबर (भाषा) अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय परिसर में साबरमती रिपोर्ट फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान बाहर से पथराव किया गया जिसमें कुछ छात्र घायल हो गए।

जेएनयू के एवीबीपी विंग के अध्यक्ष राजेश्वर कांत दुबे ने कहा, ‘कुछ छात्रों को मामूली चोटें आई हैं। कुछ देर के लिए स्क्रीनिंग रोक दी गई थी, लेकिन कुछ देर बाद इसे फिर से शुरू कर दिया गया।’

दुबे ने बताया कि बृहस्पतिवार शाम को सैकड़ों छात्र फिल्म देख रहे थे तभी कुछ लोगों ने उन पर पत्थरबाजी शुरू कर दी।

विश्वविद्यालय प्रशासन या छात्र संघ की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है।

भाषा शुभम रंजन

रंजन