40 हजार के पार खुला शेयर बाजार, निफ्टी में भी बढ़त, दिग्गजोें के शेयरों में उछाल

40 हजार के पार खुला शेयर बाजार, निफ्टी में भी बढ़त, दिग्गजोें के शेयरों में उछाल

  •  
  • Publish Date - November 4, 2019 / 07:04 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:08 PM IST

मुंबई। शेयर बाजार में आज रौनक दिख रही है। सप्ताह के पहले दिन यानी सोमवार को शेयर बाजार में सेंसेक्स 40,000 के पार खुला। जिससे एक ​बार फिर से दिग्गजों के शेयर में अच्छा खासा उछाल रहा। आपको बात देंं कि इससे पहले शुक्रवार को शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ था।

Read More News:भाजपा का प्रदेशव्यापी किसान आक्रोश आंदोलन कल, हर जिला मुख्यालय पर ज…

आज सेंसेक्स 150.62 अंक यानी 0.38 फीसदी की बढ़त के बाद 40,315.65 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 53.20 अंक यानी 0.45 फीसदी की बढ़त के बाद 11,943.80 के स्तर पर खुला।

Read More news:अब पार्षद चुनाव में ताल ठोकेंगे शहर के 3 पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष, अ…

इस रौनक से कई दिग्गजों के शेयर में अच्छा खासा उछाल रहा। दिग्गज शेयरों की बात करें इंफ्राटेल, टाटा स्टील, वेदांता लिमिटेड, जेएसडब्ल्यू स्टील, भारती एयरटेल, ग्रासिम, गेल और बजाज फिन्सर्व के शेयर हरे निशान पर खुले। जबकि गिरावट वाले दिग्गज शेयरों की बात करें, तो इनमें आईओसी, यस बैंक, जी लिमिटेड, इंफोसिस, टाटा मोटर्स, इंडसइंड बैंक, हीरो मोटोकॉर्प, बजाज ऑटो, बीपीसीएल, मारुति के शेयर शामिल हैं।

<iframe width=”790″ height=”444″ src=”https://www.youtube.com/embed/m_13sCLexBQ” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>