Mufti Nasir-ul-Islam on CAA: नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। बता दें कि केंद्र सरकार ने नागरिकता संशोधन कानून (CAA) की अधिसूचना जारी कर दी है। बता दें कि CAA लागू होने से अब तीन मुस्लिम देशों के अस्पसंख्यकों को नागरिकता मिलेगी। तीन मुस्लिम बहुल पड़ोसी मुल्कों से आने वाले वहां के अल्पसंख्यकों को इस पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा और सरकारी जांच पड़ताल के बाद उन्हें कानून के तहत नागरिकता दी जाएगी। इसके लिए बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान से आए विस्थापित अल्पसंख्यकों को कोई दस्तावेज देने की जरूरत नहीं होगी।
केंद्र सरकार द्वारा नागरिकता संशोधन कानून (CAA) की अधिसूचना जारी करने पर कश्मीर के ग्रैंड मुफ्ती नासिर-उल-इस्लाम का बयान सामने आया है। कश्मीर के ग्रैंड मुफ्ती नासिर-उल-इस्लाम ने कहा, कि “…इस मुद्दे पर एक अलग प्रेस कॉन्फ्रेंस की जाएगी जहां मुझे जो कुछ भी कहना होगा वो कहूंगा।”
#WATCH श्रीनगर: केंद्र सरकार द्वारा नागरिकता संशोधन कानून (CAA) की अधिसूचना जारी करने पर कश्मीर के ग्रैंड मुफ्ती नासिर-उल-इस्लाम ने कहा, "…इस मुद्दे पर एक अलग प्रेस कॉन्फ्रेंस की जाएगी जहां मुझे जो कुछ भी कहना होगा वो कहूंगा…" pic.twitter.com/a4TXYAsEId
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 11, 2024
बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने CAA को अपने घोषणा पत्र में शामिल किया था। वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी अपने चुनावी भाषणों में कई बार CAA को लोकसभा चुनाव से पहले लागू करने की बात कही थी। वहीं, अब केंद्र सरकार ने अधिसूचना जारी करते हुए CAA को लागू कर दिया है।