Today News and LIVE Update 18 August 2024: रायपुर: बलौदा बाजार हिंसा मामले में गिरफ्तार कांग्रेस विधायक देवेंद्र पर छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, “देवेंद्र यादव पर 20 धाराएं लगाई गई हैं। घटना 10 जून की है, 68 दिन बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया है। उनके पास कोई सबूत नहीं है, सिर्फ बदले की भावना से ये गिरफ्तारी की गई है, समाज लगातार CBI जांच की मांग करता रहा लेकिन पुलिस और सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की। कलेक्ट्रेट में जो तोड़फोड़ और आगजनी हुई वह विष्णुदेव साय सरकार की नाकामी है, जिसे छुपाने के लिए ये गिरफ्तारी की गई… इस मामले में प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हम 21 अगस्त को जिला स्तर पर विरोध प्रदर्शन करेंगे और नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि इसकी तैयारी के लिए 20 अगस्त को नेता प्रतिपक्ष के कार्यालय में विधायक दल की बैठक रखी गई है…”
#WATCH रायपुर: बलौदा बाजार हिंसा मामले में गिरफ्तार कांग्रेस विधायक देवेंद्र पर छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, “देवेंद्र यादव पर 20 धाराएं लगाई गई हैं। घटना 10 जून की है, 68 दिन बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया है। उनके पास कोई सबूत नहीं है, सिर्फ बदले की भावना से… pic.twitter.com/HvFbga1LWD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 18, 2024
Today News and LIVE Update 18 August 2024 कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में प्रशिक्षु डॉक्टर से दुष्कर्म-हत्या के मामले में डॉक्टर्स का देशव्यापी प्रदर्शन जारी है। डॉक्टर्स के लगातार प्रदर्शन के बाद अब केंद्रीय गृह मंत्रालय अलर्ट हो गया है। मंत्रालय ने सभी राज्य की पुलिस से कहा है कि वे डॉक्टरों, नर्सिंग स्टाफ और अन्य लोगों के विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर हर दो घंटे में स्थिति रिपोर्ट उपलब्ध कराएं। राज्य पुलिस बलों को भेजे गए संदेश में गृह मंत्रालय ने कहा कि विरोध प्रदर्शनों के मद्देनजर सभी राज्यों की कानून-व्यवस्था की स्थिति पर लगातार नजर रखी जानी चाहिए।
दुर्ग-
2 पक्षों में हुई चाकूबाजी
पुरानी रंजिश के चलते हुई चाकूबाजी
दोनों पक्षों के 2 लोग घायल
अस्पताल में किया गया भर्ती
लुचकी पारा चौक में हुई वारदात
सिटी कोतवाली क्षेत्र की घटना
देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी के विरोध में कांग्रेस का प्रर्दशन
छग कांग्रेस ने बदली जिलों में प्रदर्शन की तारीख
अब 21 की जगह 24 अगस्त को होगा प्रदर्शन
21 अगस्त को भारत बंद के कारण तारीख बढ़ी
आरक्षण संबंधी SC के फैसले के विरोध में भारत बंद है
22 अगस्त को ED दफ्तर का घेराव करेगी कांग्रेस
हिंडनबर्ग मामले पर ED ऑफिस को घेरेगी कांग्रेस
ग्वालियर
हिन्दू महासभा ने पीएम नरेंद्र मोदी को लिखी चिट्ठी,
कार्यकर्ताओं ने अपने खून से लिखी चिट्ठी
बांग्लादेश से मैच रद्द करने की मांग,
6 अक्टूबर को भारत बांग्लादेश का होगा मैच,
नए स्टेडियम में होना है मैच,
मैच की कन्फर्मेशन आने के बाद से हिंदू महासभा कर रही है मैच का विरोध।
रायपुर-
दोस्त को छत से फेंकने वाला आरोपी गिरफ्तार
आरोपी देवा विश्वकर्मा को किया गिरफ्तार
आज अस्पताल में इलाज के दौरान हुई थी मौत
पुराने विवाद के चलते दिया था घटना को अंजाम
उरला थाना क्षेत्र के बीरगांव का मामला
रायपुर- बीजेपी नेता राधिका खेरा का बयान
कांग्रेस विधायक देवेन्द्र यादव के जेल जाने पर कहा
हाथी की तरह कांग्रेस के भी दो दांत हैं, दिखाने और खाने के!
छत्तीसगढ़ में राहुल गांधी का खासम-ख़ास देवेंद्र यादव क्यों पहुंचा जेल?
भूपेश बघेल के मंसूबों पर भाजपा सरकार ने कैसे फेरा पानी?
मध्य प्रदेश: सीहोर में महिलाओं ने केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान को राखी बांधी।
खटीमा: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "उत्तराखंड राज्य निर्माण में राज्य आंदोलनकारियों का बहुत बड़ा योगदान रहा है, इसलिए उनके अधिकारों को सुरक्षित करने के लिए उन्हें 10% क्षैतिज आरक्षण मिले, इसके लिए विधानसभा में विधेयक लाकर इसे पारित किया गया। इस विधेयक को राज्यपाल ने मंजूरी दे दी है, अब इसे कानूनी रूप से लागू किया जाएगा... सरकार जो कहती है, वह करती है। मैं विधेयक पारित होने पर सभी आंदोलनकारियों और उनके आश्रितों को बधाई देता हूं।"
सीहोर: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "ये प्रेम परिवार का प्रेम है, बहनों-भाइयों का प्रेम है। ये प्रेम संकल्प पैदा करता है कि मैं अपनी जिंदगी का एक-एक क्षण जनता की सेवा में गुजारूं। जनता की सेवा मेरे लिए भगवान की पूजा है। बहनों की सेवा मेरे लिए देवियों की पूजा है..."
कोंडागांव-
सवारियों से भरी ऑटो पलटी
बाजार से लौटने के दौरान हुआ हादसा
हादसे में बच्चे समेत 8 लोग घायल
घायल को अस्पताल में किया गया भर्ती
सिटी कोतवाली थाना का मामला
पत्थलगांव-
दंतैल हाथी ने मचाया उत्पात
इलाके के 6 घरों को पहुंचाया नुकसान
मौके पर वन विभाग की टीम पहुंची
खाड़ामाचा गांव के कई घरों से लोगों को दूसरे जगह किया शिफ्ट
हाथी को खदेड़कर बुजुर्ग दंपति की बचाई जान
वन कर्मी दंतैल हाथी पर बनाए हुए है नजर
गरियाबंद-
हिंट एंड रन का मामला आया सामने
बाइक सवार ने युवक को मारी टक्ककर
हादसे में युवक की मौके पर हुई मौत
सड़क किनारे बस का इंतजार कर रहा था युवक
घटना के बाद बाइक छोड़कर भागा युवक
धमतरी का रहने वाला था मृतक युवक
कोतवाली थाना क्षेत्र की घटना
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय कल उज्जैन जाएंगे
CM साय कल महाकालेश्वर मंदिर में पूजा करेंगे
CM साय MP के CM से भी मुलाकात करेंगे
CM साय दोपहर 2 बजे रायपुर लौटेंगे
गरियाबंद-
हिंट एंड रन का मामला आया सामने
बाइक सवार ने युवक को मारी टक्ककर
हादसे में युवक की मौके पर हुई मौत
सड़क किनारे बस का इंतजार कर रहा था युवक
घटना के बाद बाइक छोड़कर भागा युवक
धमतरी का रहने वाला था मृतक युवक
कोतवाली थाना क्षेत्र की घटना
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय कल उज्जैन जाएंगे
CM साय कल महाकालेश्वर मंदिर में पूजा करेंगे
CM साय MP के CM से भी मुलाकात करेंगे
CM साय दोपहर 2 बजे रायपुर लौटेंगे
जशपुर- साले ने की जीजा की हत्या
टंगिया से मारकर उतारा मौत के घाट
पैसे को लेकर हुआ था दोनों में विवाद
आरोपी सुधा राम यादव को किया गिरफ्तार
तपकरा थाना क्षेत्र की घटना
राजनांदगांव-
कांग्रेस पार्षद चंपू गुप्ता, घनश्याम विश्वकर्मा पर मामला दर्ज
कांग्रेस नेता नलिनी मेश्राम की शिकायत पर मामला दर्ज
MLA की टिकट दिलाने के एवज में 30 लाख रुपये लेने का आरोप
बसंतपुर थाने में मामला दर्ज
भोपाल
क्राइम ब्रांच ने शातिर वाहन चोर गिरोह का किया पर्दाफाश..
गिरोह में कुल 12 सदस्य, 04 गिरफ्तार..
17 लाख 40 हजार रूपए कीमत के कुल 29 दो पहिया वाहन जब्त..
शातिर वाहन चोर सोनू राय सिख है मुख्य सरगना..
दिन में रैकी कर रात में घटना को देते थे अंजाम..
तीन आरोपी रायसेन गोहरगंज तहसील के हैं रहवासी..
सुनसान क्षेत्र देखकर देते थे वाहन चोरी को अंजाम..
ढाबा, खेत, सुनसान जगह व सुनसान घर के सामने से करते थे वाहनो की चोरी..
आरोपी चोरी के वाहनों सस्ते दामों पर बेचने के लिए ग्रामीण लोगो को बनाते थे निशाना..
आरोपी चोरी के वाहनो से करते थे लकड़ी की चोरी व शराब की तस्करी..
गिरफ्तार आरोपियों का है पूर्व आपराधिक रिकार्ड..
राजनांदगांव-
ऑनलाइन ट्रेडिंग में लगभग 3 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी
युवक ने अपने परिजनों का पैसा लगाया स्टॉक मार्केटिंग में
धारा 3(5)-BNS, 318(4)-BNS के तहत मामला दर्ज
बसंतपुर पुलिस कर रही मामले की जांच
दिल्ली
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ट्वीट कर कहा
अपमानजनक व्यवहार से आहत हूं
उन्हें सिर्फ कुर्सी से मतलब था
पार्टी के लिए हम ने अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया
अपमान के बाद वैकल्पिक राह तलाशने हेतु मजबूर हो गया
मेरे लिए सभी विकल्प खुले हुए हैं
इंदौर : डॉक्टर के सामने मरीज को आया अटैक, मरीज की हुई मौत
परदेसीपुरा थाना क्षेत्र के निजी अस्पताल का मामला
डॉक्टर को बेचैनी महसूस होने पर दिखाने पहुंचा था मृतक सोनू
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में प्राथमिक जांच के अनुसार कार्डियक अटैक से हुई सोनू की मौत
सुकमा- जंगल से भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद
किस्टाराम के मेटागुड़ा और बिराभट्टी क्षेत्र से बरामद
नक्सलियों ने छिपाकर रखा था हथियार और गोला बारूद
2 बीजीएल राइफ़ल और 19 बीजीएल सेल बरामद
407 नग जिलेटिन रॉड समेत भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद
DRG बस्तर फ़ाइटर की संयुक्त कार्रवाई में मिली सफलता
इंदौर : बीजेपी विधायक रमेश मेंदोला के पिता का निधन,
रमेश मेंदोला के पिता चिंतामण मेंदोला का निधन
रायपुर-
अज्ञात युवकों ने बच्चे पर फेंका एसिड
घर के बाहर खेल रहे बच्चे पर एसिड से किया अटैक
गंभीर बच्चे को एम्स में किया गया भर्ती
DD नगर थाना क्षेत्र की घटना, जांच जारी
दिल्ली-
कोलकाता हत्याकांड में SC ने स्वत: संज्ञान लिया
चीफ जस्टिस की बेंच करेगी सुनवाई
20 अगस्त को होगी मामले की सुनवाई
भिलाई- युवक के अंधे कत्ल का खुलासा
महिला ने सब्बल से मारकर की थी हत्या
पिछले एक माह से लिव-इन रिलेशनशिप में थी महिला
महिला को गरियाबंद जिले से किया गिरफ्तार
12 अगस्त को दिया था घटना को अंजाम
हत्या में प्रयुक्त लोहे के सब्बल किये जब्त
उतई थाना क्षेत्र के चुनकट्टा गांव का मामला
कटनी-
ट्रक अनियंत्रित होकर दुकान में घुसा
दुकान के अंदर बैठे युवक की मौत
गुस्साए ग्रामीणों ने की चक्काजाम
गांव के अंदर बड़े वाहनों पर रोक लगाने की मांग
मौके पर SDM और पुलिस पहुंचे
बड़वारा गांव की घटना
जबलपुर -
घर में मिली मां बेटी की लाश
फांसी में लटकी मिली बेटी की लाश
मां का शव बेड पर पड़ा मिला
करीब 10 दिन पुराना बताया जा रहा दोनों शव
बीते कई दिनों से लापता है बेटा
मां और बहन के साथ रहता था युवक
मकान से बदबू आने पर पड़ोसियों ने दी पुलिस को सुचना
गोहलपुर थाना क्षेत्र की घटना
आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में हुए बलात्कार-हत्याकांड पर कांग्रेस नेता टीएस सिंहदेव ने कहा, "ऐसी दुखद घटना के बाद जनता की प्रतिक्रिया की उम्मीद करना स्वाभाविक है। ऐसी घटनाओं में पीड़ित को न्याय दिलाना और पीड़ित परिवार की देखभाल करना प्राथमिकता होनी चाहिए। दुर्भाग्य से हम ऐसी घटनाओं में राजनीति करने से नहीं चूकते...अगर ऐसा ही चलता रहा तो मामले की जांच की मांग करने के बजाय ऐसी घटनाओं के कारण मुख्यमंत्री से इस्तीफा मांगना एक चलन बन जाएगा...अगर जांच में कोई ढिलाई बरती जाती है तो यह आपत्तिजनक है...छत्तीसगढ़ में हमने अपने घोषणापत्र में शामिल किया था कि वकीलों, पत्रकारों और डॉक्टरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अलग से प्रावधान होना चाहिए..."
#WATCH भोपाल, मध्य प्रदेश: आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में हुए बलात्कार-हत्याकांड पर कांग्रेस नेता टीएस सिंहदेव ने कहा, "ऐसी दुखद घटना के बाद जनता की प्रतिक्रिया की उम्मीद करना स्वाभाविक है। ऐसी घटनाओं में पीड़ित को न्याय दिलाना और पीड़ित परिवार की देखभाल करना प्राथमिकता… pic.twitter.com/kaUFA1PCTR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 18, 2024
सुप्रीम कोर्ट ने कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या के मामले में स्वतः संज्ञान लिया है। भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस जेबी पारदीवाला और मनोज मिश्रा की पीठ 20 अगस्त को मामले की सुनवाई करेगी।
सुप्रीम कोर्ट ने कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या के मामले में स्वतः संज्ञान लिया है। भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस जेबी पारदीवाला और मनोज मिश्रा की पीठ 20 अगस्त को मामले की सुनवाई करेगी। pic.twitter.com/d7ZJxEnsrp
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 18, 2024
रायपुर: बलौदा बाजार हिंसा मामले में गिरफ्तार कांग्रेस विधायक देवेंद्र पर छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, "देवेंद्र यादव पर 20 धाराएं लगाई गई हैं। घटना 10 जून की है, 68 दिन बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया है। उनके पास कोई सबूत नहीं है, सिर्फ बदले की भावना से ये गिरफ्तारी की गई है, समाज लगातार CBI जांच की मांग करता रहा लेकिन पुलिस और सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की। कलेक्ट्रेट में जो तोड़फोड़ और आगजनी हुई वह विष्णुदेव साय सरकार की नाकामी है, जिसे छुपाने के लिए ये गिरफ्तारी की गई... इस मामले में प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हम 21 अगस्त को जिला स्तर पर विरोध प्रदर्शन करेंगे और नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि इसकी तैयारी के लिए 20 अगस्त को नेता प्रतिपक्ष के कार्यालय में विधायक दल की बैठक रखी गई है..."
#WATCH रायपुर: बलौदा बाजार हिंसा मामले में गिरफ्तार कांग्रेस विधायक देवेंद्र पर छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, "देवेंद्र यादव पर 20 धाराएं लगाई गई हैं। घटना 10 जून की है, 68 दिन बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया है। उनके पास कोई सबूत नहीं है, सिर्फ बदले की भावना से… pic.twitter.com/HvFbga1LWD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 18, 2024
AIIMS में कार्यरत एक डॉक्टर ने दवा के ओवरडोज से आत्महत्या कर ली, उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। दिल्ली पुलिस के अनुसार शुरुआती जांच में पता चला है कि आत्महत्या का कारण पारिवारिक विवाद हो सकता है। फ्लैट से एक सुसाइड नोट भी मिला है: दिल्ली पुलिस
AIIMS में कार्यरत एक डॉक्टर ने दवा के ओवरडोज से आत्महत्या कर ली, उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। दिल्ली पुलिस के अनुसार शुरुआती जांच में पता चला है कि आत्महत्या का कारण पारिवारिक विवाद हो सकता है। फ्लैट से एक सुसाइड नोट भी मिला है: दिल्ली पुलिस
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 18, 2024
फिरोजाबाद, उत्तर प्रदेश: फिरोजाबाद में एक ग्लास फैक्ट्री में आग लगी, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
#WATCH फिरोजाबाद, उत्तर प्रदेश: फिरोजाबाद में एक ग्लास फैक्ट्री में आग लगी, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। pic.twitter.com/am7lw8HRVC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 18, 2024
राजिम-
बाइक में स्टंटबाजी करना पड़ा महंगा
स्टंट करते समय मवेशी से टकराया बाइक सवार
नवा रायपुर की सड़कों पर कर रहे थे स्टंटबाजी
मंदिर हसौद पुलिस ने स्टंट करने वालों को किया गिरफ्तार
स्टंटबाजी का वीडियो हुआ वायरल
रायपुर
- पूर्व सीएम भूपेश बघेल की पुलिस को धमकी
- बोले, सरकारें आती-जाती हैं, पुलिस ऐसा न करे जिससे आंखें न मिला पाए
- देवेंद्र यादव पर कार्रवाई सीएम और डिप्टी सीएम के इशारे पर हुई
नारायणपुर-
सर्चिंग के दौरान जवानों को मिली सफलता
जवानों ने दो जिंदा IED बम किये बरामद
दोनों IED बम को जवानों ने किया निष्क्रिय
जवानों को नुकसान पहुंचाने लगाया था IED
धनोरा थाना क्षेत्र का मामला
चंपावत: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राजकीय महाविद्यालय अमोड़ी में रक्षाबंधन के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया और राखी बंधवाई।
#WATCH चंपावत: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राजकीय महाविद्यालय अमोड़ी में रक्षाबंधन के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया और राखी बंधवाई। pic.twitter.com/U8qGHsNUFJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 18, 2024
सतना-
राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी औचक निरीक्षण करने जिला अस्पताल पहुंची
अस्पताल में सफाई व्यवस्था देखकर नाराज हुई राज्य मंत्री
सफाई ठेकेदारों को जमकर लगाई फटकार
अपने सामने ही पूरे वार्ड में लगवाई झाड़ू
वर्तमान ठेकेदार का ठेका निरस्त करने के लिए आदेश
पूर्व में भी इसी ठेकेदार पर कर चुकी है कार्रवाई
नाम बदलकर दोबारा लिया था ठेका
कुवैत राज्य के क्राउन प्रिंस महामहिम शेख सबा अल-खालिद अल-सबाह अल-हमद अल-मुबारक अल-सबाह से मुलाकात करके सम्मानित महसूस कर रहा हूँ। राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री की शुभकामनाएँ पहुँचाईं। 🇮🇳 और 🇰🇼 के बीच सद्भावना और मित्रता के सदियों पुराने बंधन हैं। हमारी समकालीन साझेदारी लगातार बढ़ रही है। हमारे संबंधों को और अधिक ऊँचाइयों पर ले जाने के लिए उनके मार्गदर्शन और अंतर्दृष्टि के लिए उनका धन्यवाद।
Honoured to call on His Highness Sheikh Sabah Al-Khaled Al-Sabah Al-Hamad Al-Mubarak Al-Sabah, the Crown Prince of the State of Kuwait. Conveyed the greetings of President and Prime Minister.
🇮🇳 and 🇰🇼 share centuries-old bonds of goodwill and friendship. Our contemporary… pic.twitter.com/6yhwVKB5qA
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) August 18, 2024
केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी कहते हैं, "जम्मू-कश्मीर के लोग विकास चाहते हैं। सभी को पुराना संगठन और सिस्टम याद है...भाई-भतीजावाद-भ्रष्टाचार की पार्टी जम्मू-कश्मीर में नहीं आनी चाहिए...हम यहां के विकास और आने वाली पीढ़ियों के लिए बदलाव लाने की कोशिश कर रहे हैं।"
#WATCH | Union Minister G Kishan Reddy says, "The people of J&K want development. Everyone remembers the old organization and system...A party of nepotism-corruption should not come to Jammu and Kashmir... We are trying to bring about change for the development and future… pic.twitter.com/aTlr3Awk6v
— ANI (@ANI) August 18, 2024
सतना-
राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी औचक निराक्षण करने जिला अस्पताल पहुंची
अस्पताल में सफाई व्यवस्था देखकर नाराज हुई मंत्री राज्य मंत्री
सफाई ठेकेदारों को जमकर लगाई फटकार
अपने सामने ही पूरे वार्ड में लगवाई झाड़ू
वर्तमान ठेकेदार का ठेका निरस्त करने के लिए आदेश
पूर्व में भी इसी ठेकेदार पर कर चुकी है कार्रवाई
नाम बदलकर दोबारा लिया था ठेका
इंदौर : एरोड्रम इलाके में नशेड़ी ने 7 साल के बच्चे पर ईट से किया हमला
साइकिल चला रहे 7 साल के बच्चे ग्रंथ यादव पर ईट से हमला कर किया बच्चे को घायल
बच्चे पर ईट से हमला करने की घटना सीसीटीवी में हुई कैद
15 अगस्त की बताई जा रही है पूरी घटना
पिता ने बच्चों का उपचार करने के बाद पुलिस में दर्ज कराई शिकायत
एरोड्रम थाना पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर युवक की तलाश की शुरू
बेमेतरा: सूने मकान में चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
आरोपी ने अलमारी में रखे गहने सहित नगदी किए थे चोरी
चोरी किए गए नगदी और गेहनों की कीमत 92 हजार रुपए
पूछताछ में आरोपी ने काबुला अपना जुर्म
आरोपी से गहने और नगदी की गई जब्त
विवेचना कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा जेल
बरेला थाना क्षेत्र के रेवे गांव का मामला
दमोह -
जिला अस्पताल गुटका को लेकर हंगामा
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस
मरीज के परिजनों का आरोप
अस्पताल के गार्ड वसूल रहे 200 रूपये
बिना रशीद दिए जुर्मना के नाम पर कर रहे है वसूली
जांजगीर
विधायक धरमलाल कौशिक का बयान
छ्ग को अपराध का गढ़ कांग्रेस ने बनाया
गलत कार्यों को कांग्रेस देती है प्रश्रय
गौ सत्याग्रह पर कांग्रेस पर निशाना साधा
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा, "यह नेशनल कॉन्फ्रेंस का सौभाग्य है कि जावेद मिरचल जैसे नेता जो जनता से जुड़े हुए हैं, जिनका अपने मतदाताओं और लोगों से गहरा रिश्ता है, आज नेशनल कॉन्फ्रेंस में शामिल हो रहे हैं...बड़ी बात यह है कि जावेद मिरचल नेशनल कॉन्फ्रेंस में आए लेकिन उन्होंने कोई शर्त नहीं रखी...हम चुनाव की तैयारी कर रहे हैं और अपने उम्मीदवार उतारेंगे और उम्मीद है कि हम जीतेंगे..."
#WATCH श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा, "यह नेशनल कॉन्फ्रेंस का सौभाग्य है कि जावेद मिरचल जैसे नेता जो जनता से जुड़े हुए हैं, जिनका अपने मतदाताओं और लोगों से गहरा रिश्ता है, आज नेशनल कॉन्फ्रेंस में शामिल हो रहे हैं...बड़ी बात यह है कि जावेद… pic.twitter.com/3sPGIFzyWn
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 18, 2024
अहमदाबाद, गुजरात: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अहमदाबाद में ऑक्सीजन पार्क और झील का उद्घाटन किया।
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी मौजूद रहें।
#WATCH अहमदाबाद, गुजरात: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अहमदाबाद में ऑक्सीजन पार्क और झील का उद्घाटन किया।
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी मौजूद रहें। pic.twitter.com/aotBTnNFwD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 18, 2024
बुलंदशहर
मेरठ बदायूं हाईवे पर बड़ा सड़क हादसा
बस और टैक्सी वाहन में टक्कर
हादसे में करीब 10 लोगों की मौत
गुस्साए लोगों ने हाईवे पर किया चक्काजाम
बुलंदशहर के सलेमपुर थाना क्षेत्र का मामला
भोपाल
रेलवे के खाने में फिर निकला कीड़ा
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के खाने में मिली इल्ली
यात्री ने मंगवाया था खुद के लिए उपमा
उपमा की पैकिंग खोलते ही ऊपर की तरफ निकली इल्ली
भोपाल से दिल्ली जा रही थी वंदे भारत ट्रेन
रेलवे के अधिकारियों ने पहले इल्ली होने से किया इनकार
दिल्ली-
झारखंड के पूर्व सीएम चंपई सोरेन का बयान
हम अपने निजी काम के लिए दिल्ली आए हैं
अभी हमारी किसी से मुलाकात नहीं हुई है
दिल्ली: कोलकाता में डॉक्टर की बलात्कार और हत्या मामले पर JDU नेता के.सी. त्यागी ने कहा, "कलकत्ता हाई कोर्ट की सिफारिशों पर यह मामला CBI को सौंपा गया है। CBI लगातार पूछताछ में लगी हुई है। हमें आशा है कि जल्द अच्छे नतीजे निकलेंगे..."
#WATCH दिल्ली: कोलकाता में डॉक्टर की बलात्कार और हत्या मामले पर JDU नेता के.सी. त्यागी ने कहा, "कलकत्ता हाई कोर्ट की सिफारिशों पर यह मामला CBI को सौंपा गया है। CBI लगातार पूछताछ में लगी हुई है। हमें आशा है कि जल्द अच्छे नतीजे निकलेंगे..." pic.twitter.com/5RgFI3fTbw
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 18, 2024
जितनी भी धाराएं देवेंद्र यादव के खिलाफ लगाई गई है, सभी गलत है
लगभग 20 धाराएं में विधायक देवेंद्र यादव के खिलाफ करवाई की गई है
भाजपा सरकार नही चला पा रही है
जनता के बीच में भाजपा की गलत छवि बन गई है
लोगो का ध्यान डायवर्ट करने के लिए भाजपा ऐसा काम कर रही हैं
प्रदेश कांग्रेस कमेटी इस करवाई का विरोध करती है
कांग्रेस सरकार की करवाई से डरी नही है
जनता के मामले को लेकर लगातार सरकार के खिलाफ कांग्रेस आंदोलन करेगी
सतनामी समाज को बदनाम करने और समाज के आंदोलन को कुचलने का का भाजपा नेताओं ने किया है
कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी
मामले पर मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा
देवेंद्र यादव पर कार्रवाई कानून के हिसाब से हो रही है
बलौदाबाजार घटना में देवेंद्र यादव चिन्हांकित है
10 जून को देवेंद्र यादव ने बलौदाबाजार में लोगों को भड़काया
सतनामी समाज का कोई अपमान नहीं हुआ है
कांग्रेस सरकार सतनामी समाज के लिए एक ईंट भी नहीं रखी
भोपाल, मध्य प्रदेश: कोलकाता में डॉक्टर की बलात्कार और हत्या मामले पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमलनाथ ने कहा, "यह राजनीति है, बात स्पष्ट है कि दुष्कर्म हुआ है, कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। इस मामले को जिस तरह भाजपा उठा रही है यह ग़लत है।"
#WATCH भोपाल, मध्य प्रदेश: कोलकाता में डॉक्टर की बलात्कार और हत्या मामले पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमलनाथ ने कहा, "यह राजनीति है, बात स्पष्ट है कि दुष्कर्म हुआ है, कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। इस मामले को जिस तरह भाजपा उठा रही है यह ग़लत है।" pic.twitter.com/l6ojHathGU
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 18, 2024
रायसेन
कार और बाइक में हुई ज़ोरदार टक्कर
बाइक सवार युवक की मौके पर ही हुई मौत
कार सवार भी हुए गंभीर रूप से घायल
घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में रोजगार मेले में उपस्थित लोगों से मुलाकात की और उनसे बातचीत की
#WATCH उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में रोजगार मेले में उपस्थित लोगों से मुलाकात की और उनसे बातचीत की pic.twitter.com/Dm37vxzIOO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 18, 2024
तेलंगाना में राज्यसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवार अभिषेक मनु सिंघवी हैदराबाद पहुंचे और पार्टी नेताओं ने उनका स्वागत किया।
तेलंगाना में राज्यसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवार अभिषेक मनु सिंघवी हैदराबाद पहुंचे और पार्टी नेताओं ने उनका स्वागत किया।
सोर्स: अभिषेक मनु सिंघवी कार्यालय pic.twitter.com/lyVo0IzbmB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 18, 2024
मुरैना: खाद्य सुरक्षा विभाग की छापामार की कार्रवाई
मिलावटी पनीर फैक्ट्री में खाद्य सुरक्षा विभाग ने मारा छापा
500 किलो पनीर, घी सहित मिलावटी सामान किया जब्त
व्यापारी पनीर को UP,राजस्थान और MP में करता था सप्लाई
खाद्य सुरक्षा विभाग ने पनीर, घी, क्रीम और दूध के लिए सैंपल
सिविल लाइन थाना क्षेत्र का मामला
बुलंदशहर के मेरठ बदायूं हाइवे पर बस और मैक्स गाड़ी की हुई आमने-सामने की जोरदार टक्कर
टक्कर लगने से मैक्स गाड़ी में सवार 25 लोगों में से बताई जा रही है लगभग एक दर्जन लोगों की मौत
पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को जिला अस्पताल के लिए भेजा
मृतक लोगों शवो को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा
गुस्साए लोगों ने रास्ते को किया चक्का जाम
बुलंदशहर के सलेमपुर थाना क्षेत्र का मामला
इंदौर
इंदौर में दिन और रात का तापमान बढ़ा
शनिवार और रविवार को निकली कड़क धूप
धूप निकलने से इंदौर में बढ़ी उमस
उमस से परेशान है इंदौर की जनता
राखी पर मौसम साफ रहने के आसार
अगस्त में अभी तक हुई केवल 3 इंच बारिश
रायपुर ब्रेकिंग
भाजपा की राष्ट्रीय सचिव विजया राहटकर छत्तीसगढ़ की सदस्यता अभियान की प्रभारी बनाई गई ,
1 से 25 सितंबर तक चलेगा भाजपा के सदस्यता अभियान का पहला चरण ,
1 अक्टूबर से 15 अक्टूबर सदस्यता अभियान द्वितीय चरण चलेगा,
16 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक सक्रिय सदस्यता अभियान चलेगा,
1 नवंबर से 10 नवंबर तक प्राथमिक एवं सक्रिय सदस्यता का रजिस्टर तैयार किया जायेगा,
[11:50 AM, 8/18/2024] +91 96300 86035: कवर्धा
कवर्धा
शॉर्ट सर्किट के चलते घर में लगी आग
आग के चपेट आने से 2 मवेशी की मौत
मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी
कुंडा थाना क्षेत्र के ग्राम माकरी का मामला
इंदौर एक्सक्लूसिव : आवारा पशुओं के लिए चलने वाले अभियान पर प्रदेश के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने की आईबीसी 24 से खास बातचीत
शहर में पशुओं के कारण कई दुर्घटनाए सामने आ रही थी
लोग पशुओं का पालन करें, लेकिन शहर से बाहर जमीन लेकर के करें
पशुओ के कारण शहर में दुर्घटनाएं दिखाई दे रही थी
हमने गौशालाएं बनाई है, हम पशुओं को वहा पालेंगे
पशुओं को हम सड़क पर घूमने नहीं देंगे उससे दुर्घटनाएं होती है
धार: खेरवास के सोया प्लांट में हादसा
मेंटनेंस करने के दौरान कन्वेयर में फंसा कर्मचारी
मेंटनेंस करने के दौरान पैर फिसलने से हुआ हादसा
कन्वेयर में फंसने से गंभीर रूप से घायल हुआ कर्मचारी
घायल को अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में हुई मौत
सूचना मिलने पर तहसीलदार और TI मौके पर पहुंचे
बदनावर थाना के शनिवार शाम की घटना
जशपुर: आकाशीय बिजली की चपेट में आए 3 लोग
चपेट में आने से पति-पत्नी समेत 3 लोगों की हुई मौत
खेत में रोपा लगाने के दौरान हु्आ हादसा
सन्ना थाना क्षेत्र की घटना
टीकमगढ़: एसपी की स्पेशल टीम ने पकड़ा मिलावटी मावा
ग्वालियर से कार से लाया जा रहा था 15 क्विंटल नकली मावा
बस स्टैंड के पास से पुलिस ने नकली मावा से भरी 25 बोरियां की जप्त
पुलिस ने खाद्य विभाग की टीम को सौंपा नकली मावा
मामले की जांच में जुटी खाद्य विभाग की टीम
छतरपुर: भारी मात्रा में मिलावटी मावा पकड़ाया
मुरैना और ग्वालियर से बस से लाया जा रहा था नकली मावा
नकली मावा की कीमत करीब 6 लाख रूपए बताई जा रही
नौगांव में फूड इंस्पेक्टर ने व्यापारी के घर से मावा किया जब्त
नौगांव थाना क्षेत्र के नौगांव की घटना
रायपुर
कोलकाता रेप-मर्डर केस
छत्तीसगढ़ में आज भी डॉक्टरों की हड़ताल
IMA ने गैर-आपातकालीन सेवाओं को रखा है बंद
इमरजेंसी छोड़कर सभी सेवाएं 36 घंटे के लिए की गई हैं बंद
IMA की 5 मांगों को लेकर हड़ताल
आज शाम 6 बजे तक हड़ताल
अयोध्या।
सीएम योगी आज अयोध्या के दौरे पर,
10:25 पर पहुंचेंगे नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय,
11:40 तक रहेंगे विश्वविद्यालय में,
बनारस से मिल्कीपुर पहुंचेंगे सीएम योगी,
लोकसभा चुनाव के बाद अयोध्या का तीसरा व मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में दूसरा दौरा,
आचार्य नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय कुमारगंज में आयोजित बृहद रोजगार मेले में करेंगे शिरकत,
देश की नामी गिरामी कंपनियां करेंगी शिरकत,
कई परियोजनाओं का होगा लोकार्पण शिलान्यास, मेधावी छात्र छात्रों को बाटेंगे टैबलेट व लैपटॉप,
मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर देखा जा रहा है मिल्कीपुर विधानसभा में सीएम योगी का दूसरा दौरा।
जांजगीर: पेड़ पर युवक ने लगाई फांसी
मृतक युवक की नहीं हुई पहचान
पामगढ़ के मेन रोड का मामला
राजिम: हिरणों का झुंड पहुंचा गांव के नजदीक
जामगांव, कोसमखूंटा गांव के करीब दिखा हिरणों का झुंड
किसानों के फसलों को हिरणों का झुंड पहुंचा रहा नुकसान
30 से अधिक की संख्या में दिखा हिरणों का झुंड
भोपाल
हाईकोर्ट के निर्देश के बाद जूनियर डॉक्टर ने अपनी हड़ताल की ख़त्म...
कोर्ट के आदेश के बाद काम पर लौटे जूनियर डॉक्टर...
देर रात हमीदिया के जूड़ा संगठन ने हड़ताल ख़त्म करने का लिया फ़ैसला...
अगली सुनवाई के बाद आगामी रणनीति तय करेंगे जूनियर डॉक्टर...
भोपाल
शहर सरकार देगी बहनों को रक्षा बंधन का गिफ्ट...
278 बसों में फ्री में सफर कर सकेंगी बहनें...
मेयर इन काउंसिल ने प्रस्ताव को दी मंजूरी...
महिलाएं सुबह 6 बजे रात 9 बजे तक सफर कर संकेगी...
BCLL (भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड) बसों का संचालन करती है...
सोमवार 19 अगस्त को बहने सफर करेंगी...
नगर निगम हर साल रक्षाबंधन पर सौगात दी जाती है...
सिटी बस में एक दिन में डेढ़ लाख से ज्यादा यात्री सफर करते हैं...
भोपाल
सीएम मोहन की पहल को यूनिसेफ ने सराहा...
एमपी में किशोरियों के बेहतर स्वास्थ्य के लिये किये जा रहे प्रयासों की यूनिसेफ ने की तारीफ...
यूनिसेफ ने एक्स हैंडल पर किशोरियों के लिये सेनिटेशन और हाईजीन योजना को अनूठी पहल बताया...
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने 11 अगस्त को भोपाल में आयोजित छात्राओं के संवाद और सम्मान कार्यक्रम में जारी की थी करोड़ों की राशि...
सेनिटेशन और हाईजीन योजना में 19 लाख छात्राओं के खाते में 57 करोड़ 18 लाख रुपये की राशि अंतरित की थी...
योजना में कक्षा 7 से 12 तक की छात्राओं को सेनेटरी नेपकिन के लिए जारी की राशि...
योजना स्कूल शिक्षा विभाग के समग्र शिक्षा अभियान के तहत संचालित...