अठावले ने कंगना की तरह मदन शर्मा को भी सुरक्षा देने की मांग की, उधर नेवी के पूर्व अफसर ने उद्धव ठाकरे से मांगा इस्तीफा

अठावले ने कंगना की तरह मदन शर्मा को भी सुरक्षा देने की मांग की, उधर नेवी के पूर्व अफसर ने उद्धव ठाकरे से मांगा इस्तीफा

  •  
  • Publish Date - September 13, 2020 / 10:50 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:12 PM IST

मुंबई। केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले नेवी के सेवा निवृत्त अफसर से उनके निवास में मुलाकात कर मदन शर्मा को भी कंगना की तरह सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है। अठावले ने आगे बयान दिया है कि ‘मदन शर्मा जी पर इतना हमला हुआ, हत्या के प्रयास का केस लगना चाहिए था लेकिन सरकार इनकी है, इसलिए पुलिस पर दबाव लाकर मुकदमा लगाया। नौसेना के अधिकारी पर इस तरह हमला करना अच्छी बात नहीं है, उन्हें पुलिस में जाना चाहिए था। लेकिन इस तरह गुंडागर्दी करना शिवसेना की आदत है।

 

पढ़ें- आईसीएआई ने 2018-19 के लिये सालाना जीएसटी रिटर्न जमा.

आपको बता दें मदन शर्मा पर शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने मारपीट की थी। इसके केंद्रीय मंत्री मदन शर्मा से उनके निवास में जाकर मुलाकात की है।

 

पढ़ें- बॉलीवुड की ‘क्वीन’ का पुराना वीडियो वायरल, बॉलीवुड …

इससे पहले मदन शर्मा ने बयान दिया है कि ‘मैं देख रहा हूं कि बॉम्बे में किस तरह का प्रशासन चल रहा है, इसको देख कर सिर्फ बंबई के लोग नहीं पूरे महाराष्ट्र और भारत के लोग परेशान हैं।

पढ़ें- मंत्री जय सिंह अग्रवाल का बड़ा बयान, कहा- मरवाही मे…

मैं आग्रह करूंगा मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को कि अगर आपकी सरकार संविधान नहीं चला सकती है तो आप इस्तीफा दे’।