VD Sharma expressed gratitude to Amit Shah: दिल्ली। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत हासिल कर प्रचंड जीत दर्ज की है। इसके बाद पार्टी के दिग्गजों ने दिल्ली में डेरा डाल लिया है। इसी कड़ी में दिल्ली पहुंचे एमपी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करने पहुंचे। केंद्रीय गृह अमित शाह से मिलने पहुंचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा ने अमित शाह का अभिनंदन किया। साथ ही फूल देकर मध्यप्रदेश में जीत के लिए शाह का आभार व्यक्त किया।
VD Sharma expressed gratitude to Amit Shah: बता दें आज दिल्ली में सीएम फेस को लेकर बड़ी बैठक होने जा रही है। ऐसा माना जा रहा है कि इस बैठक ने मध्य प्रदेश के नए सीएम के नाम पर मुहर लगेगी। जिसे लेकर बीजेपी के दिग्गज नेताओं ने दिल्ली कूच कर दी है। मुख्यमंत्री की रेस में शामिल केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल ने दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की, वहीं नरेंद्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया, वीडी शर्मा, कैलाश विजयवर्गीय दिल्ली में मौजूद हैं। वहीं आज शाम दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक भी है।
ये भी पढ़ें- Balagaht News: चुनाव में किए गए वादे निभाने की बारी, चुनाव जीतते ही विधायक ने लगाई क्लास
ये भी पढ़ें- MP Leader of Opposition: क्या एमपी के अगले नेता प्रतिपक्ष होंगे उमंग सिंघार? IBC24 पर किया बड़ा खुलासा