State mourning in India today in honor of Iranian President | Iran's President and Foreign Minister died in air crash | आज भारत में राजकीय शोक | State mourning in India: आज देशभर में राजकीय शोक.. ईरानी राष्ट्रपति के सम्मान में आधा झुका रहेगा तिरंगा.. हवाई हादसे में हुआ था निधन

State mourning in India: आज देशभर में राजकीय शोक.. ईरानी राष्ट्रपति के सम्मान में आधा झुका रहेगा तिरंगा.. हवाई हादसे में हुआ था निधन

गौरतलब हैं कि सोमवार को ईरान के उत्तर-पश्चिम स्थित पर्वतीय क्षेत्र में खराब मौसम के बीच राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।

Edited By :  
Modified Date: May 21, 2024 / 06:54 AM IST
,
Published Date: May 21, 2024 6:53 am IST

तेहरान: हेलीकॉप्टर क्रैश में जान गंवाने वाले ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के सम्मान में आज भारत भर में एक दिन के राजकीय शोक का ऐलान किया गया हैं। (State mourning in India today in honor of Iranian President) इस घोषणा के बाद आज उन सभी जगहों पर तिरंगा आधा झुका हुआ रहेगा जहां नियमित ध्वजारोहण होता हैं। एक दिवसीय राजकीय शोक की घोषणा कल प्रधानमंत्री ने की थी। इस तरह आज किसी भी तरह के सांस्कृतिक या सार्वजानिक मनोरनजन के कार्यक्रम भी नहीं होंगे।

मंगल गोचर से बदलेगा इन तीन राशिवालों का भाग्य, हर काम में सफलता के साथ हासिल होगी तरक्की

Iran’s President and Foreign Minister died in air crash

गृह मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी और विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियन का हेलीकॉप्टर दुर्घटना में निधन हो गया। प्रवक्ता ने कहा, दिवंगत गणमान्य व्यक्तियों के सम्मान में भारत सरकार ने निर्णय लिया है कि 21 मई को पूरे भारत में एक दिन का राजकीय शोक रहेगा।

आज भारत में राजकीय शोक

गौरतलब हैं कि सोमवार को ईरान के उत्तर-पश्चिम स्थित पर्वतीय क्षेत्र में खराब मौसम के बीच राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, (State mourning in India today in honor of Iranian President) जबकि उनके निधन की पुष्टि सोमवार को की जा सकी। इस हवाई हादसे में राष्ट्रपति समेत विदेश मंत्री और अन्य सात लोगों की मौत हो गई थी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers