राज्य सरकार अति पिछड़ा वर्ग के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध : मुख्यमंत्री शर्मा
राज्य सरकार अति पिछड़ा वर्ग के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध : मुख्यमंत्री शर्मा
जयपुर, तीन फरवरी (भाषा) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार कहा कि राज्य सरकार अति पिछड़ा वर्ग के कल्याण एवं उत्थान के लिए प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है।
शर्मा जयपुर में बिड़ला सभागार में देवनारायण जी की 1113 वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने एक साल के कार्यकाल में पशुपालकों और कृषकों के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए कई नीतिगत निर्णय किए हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि गोपाल क्रेडिट कार्ड ऋण योजना के तहत डेयरी से संबंधित गतिविधियों और दुग्ध, चारा, बांटा संबंधी उपकरण खरीदने के लिए एक लाख रुपये तक का ब्याज मुक्त अल्पकालीन ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि अति पिछड़ा वर्ग के युवाओं को शिक्षा के उचित अवसर उपलब्ध कराने के लिए भी कदम उठाए गए हैं।
शर्मा ने कहा, “गुर्जर समाज को शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और कौशल के उचित अवसर उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार ने कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं। साथ ही, समाज की सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित करने के लिए अहम कदम उठाए गए हैं।”
उन्होंने कहा, “गुर्जर समाज समर्पण से काम कर देश की अर्थव्यवस्था और प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। इस समाज का इतिहास गौरवशाली रहा है। गुर्जर समाज ने न केवल युद्ध में अपना कौशल दिखाया, बल्कि देश की सामाजिक संस्कृति को संजोए रखने का भी काम किया है।”
भाषा
कुंज पृथ्वी पारुल
पारुल

Facebook



