स्टार्टअप इंडिया ने भारत को सबसे जीवंत स्टार्टअप इकोसिस्टम में से एक बनने के लिए प्रेरित किया: मोदी

स्टार्टअप इंडिया ने भारत को सबसे जीवंत स्टार्टअप इकोसिस्टम में से एक बनने के लिए प्रेरित किया: मोदी

  •  
  • Publish Date - January 16, 2025 / 12:41 PM IST,
    Updated On - January 16, 2025 / 12:41 PM IST

नयी दिल्ली, 16 जनवरी (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को ‘स्टार्टअप इंडिया’ को एक ‘परिवर्तनकारी योजना’ बताया और इसकी 9वीं वर्षगांठ पर इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इसने भारत को वैश्विक स्तर पर सबसे बड़े और सबसे जीवंत स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र में से एक बनने के लिए प्रेरित किया है।

उन्होंने इस पहल को अपने दिल के ‘बेहद करीब’ बताया, क्योंकि यह युवा सशक्तिकरण को आगे बढ़ाने के एक शक्तिशाली माध्यम के रूप में उभरा है और कहा कि यह एक ऐतिहासिक पहल है जिसने नवाचार, उद्यमिता और विकास को फिर से परिभाषित किया है।

उन्होंने ‘एक्स’ पर सिलसिलेवार पोस्ट में कहा, ‘‘पिछले नौ वर्षों में, इस परिवर्तनकारी कार्यक्रम ने अनगिनत युवाओं को सशक्त बनाया है और उनके अभिनव विचारों को सफल स्टार्टअप में बदला है।’’

उन्होंने कहा कि एक दशक पहले इस प्रणाली में भारत की क्षमता पर संदेह किया जाता था।

प्रधानमंत्री ने कहा कि इस ‘परिवर्तनकारी’ कार्यक्रम ने अनगिनत युवाओं को सशक्त बनाया है और उनके नवोन्मेषी विचारों को सफल स्टार्टअप में बदला है।

उन्होंने कहा कि ग्रामीण नवाचारों के लिए तकनीक-संचालित समाधानों से, स्वास्थ्य देखभाल की प्रगति से लेकर बायोटेक की सफलताओं, फिनटेक से एडटेक, स्वच्छ ऊर्जा से लेकर टिकाऊ प्रौद्योगिकी तक, भारतीय स्टार्टअप वैश्विक चुनौतियों को हल कर रहे हैं, साथ ही रोजगार के अवसर पैदा कर रहे हैं और आत्मनिर्भरता की दिशा में देश के प्रयास को मजबूती दे रहे हैं।

हर सपने को साकार करने और ‘आत्मनिर्भर भारत’ में योगदान देने वाले उद्यमी माहौल को बढ़ावा देने की अपनी सरकार की प्रतिबद्धता को रेखांकित करते हुए उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने स्टार्टअप की संस्कृति को प्रोत्साहित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार की नीतियां ‘कारोबार में सुगमता’, संसाधनों तक अधिक पहुंच और सबसे महत्वपूर्ण हर मौके पर उनका समर्थन करने पर केंद्रित रही हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘हम सक्रिय रूप से नवाचार और इनक्यूबेशन केंद्रों को बढ़ावा दे रहे हैं ताकि हमारे युवा जोखिम लेने वाले बन सकें। मैं व्यक्तिगत रूप से आने वाले स्टार्टअप के साथ नियमित रूप से बातचीत कर रहा हूं। स्टार्टअप इंडिया की यह सफलता दर्शाती है कि आज का भारत गतिशील, आत्मविश्वासी और भविष्य के लिए तैयार है।’’

मोदी ने कहा, ‘‘मैं स्टार्टअप की दुनिया में हर युवा को बधाई देता हूं और अधिक से अधिक युवाओं से इसे आगे बढ़ाने का आग्रह करता हूं। यह मेरा आश्वासन है कि आप निराश नहीं होंगे।’’

भाषा ब्रजेन्द्र ब्रजेन्द्र नरेश

नरेश