Watch Live: शुरु हुई निर्वाचन आयोग की प्रेस कांफ्रेंस, लोकसभा चुनाव की तारीख का होगा ऐलान

Watch Live: शुरु हुई निर्वाचन आयोग की प्रेस कांफ्रेंस, लोकसभा चुनाव की तारीख का होगा ऐलान

Watch Live: शुरु हुई निर्वाचन आयोग की प्रेस कांफ्रेंस, लोकसभा चुनाव की तारीख का होगा ऐलान
Modified Date: November 29, 2022 / 08:06 pm IST
Published Date: March 10, 2019 11:41 am IST

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर निर्वाचन आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा प्रेस कंफ्रेस कर रहे हैं। इस दौरान वे आम चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकते हैं। सुनील अरोड़ा ने मीडिया के सामने अपनी बात रखते हुए कहा कि निर्वाचन आयोग ने सभी राज्यों के चुनाव अधिकारियों के साथ लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर बैठकें की हैं। 21, 22 और 28 जनवरी को बैठकें की गई थीं।

राज्यों में चुनावों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने के लिए राज्यों के गृह सचिव, डीजीपी, वरिष्ठ अधिकारियों और पुलिस विभाग के अधिकारियों से बैठकें की गई है। इलेक्शन कमीशन ने चुनाव की तारीखों को तय करने के दौरान विभिन्न राज्यों के बोर्ड एग्जाम की तारीखों का भी ध्यान रखा है। हमारी टीम ने राज्यों का दौरा किया है और विभिन्न तैयारियों का जायजा लिया है।

 ⁠

सुनील अरोड़ा ने आगे कहा कि इस बार के चुनाव में लगभग 1.5 करोड़ मतदाता युवा होंगे, जो 18-19 वर्ष के होंगे। वहीं, नौकरी पेशा मतदाताओं की संख्या 1.60 करोढ़ होगी। कुल लोकसभा चुनाव 2019 में 90 करोड़ मतदाता वोट डालेंगे। चुनाव के लिए इस बार 1 लाख पोलिंग बूथ अधिक बनवाए गए हैं। इस बार 10 लाख पोलिंग बूथ की व्यवस्था की गई है, पिछली बार 9 लाख पोलिंग बूथ थे।

मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा कि चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है और अगर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन हुआ तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। संवेदनशील इलाकों में सीआरपीएफ की तैनाती की जाएगी। निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए पुख्ता इंतेजाम किए गए हैं। वोटिंग से 48 घंटे पहले लाउडस्पीकर नहीं बजेंगे। वोटर स्लिप वोटिंग की तारीख से 5 दिन पहले निकलेगी। मतदाताओं के पास 11 विकल्प पहचान पत्र के लिए होंगे।

मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा कि मतदाताओं के पास NOTA का भी विकल्प होगा। इस बार ईवीएम मूवमेंट की जीपीएस ट्रैकिंग की जाएगी। रात 10 बजे के बाद प्रचार नहीं किया जाएगा और आचार संहिता के उल्लंघन के शिकायत के लिए एप निकाली गई है। इस पर 100 मिनट में शिकायत पर संबंधित अधिकारी जवाब देंगे। परीक्षा, त्योहारों और कटाई के मौसम को ध्यान में रखकर चुनाव की तारीख पर फैसला किया गया है। किसी भी जानकारी के लिए चुनाव आयोग के हेल्पलाइन नंबर 1950 का ऐलान किया है।

#ElectionCommission की प्रेस कॉन्फ्रेंस | मध्य प्रदेश में 4 और छत्तीसगढ़ में तीन चरणों में मतदान होंगे – सुनील अरोड़ा, मुख्य चुनाव आयुक्त #LokSabhaElections2019 #ElectionWithIBC24 pic.twitter.com/6POmrgVbmX

— IBC24 (@IBC24News) March 10, 2019

 


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"