स्टार एयर के छह साल पूरे होने पर हवाई टिकटों पर विशेष छूट

स्टार एयर के छह साल पूरे होने पर हवाई टिकटों पर विशेष छूट

  •  
  • Publish Date - January 22, 2025 / 07:55 PM IST,
    Updated On - January 22, 2025 / 07:55 PM IST

बेंगलुरू, 22 जनवरी (भाषा) स्टार एयर ने बुधवार को घोषणा की कि वह 25 जनवरी को विमानन उद्योग में अपने छह साल पूरा होने के अवसर पर मात्र 1,950 रुपये से शुरू होने वाली रियायती दरों पर 66,666 सीट उपलब्ध कराएगी।

एयरलाइन के अनुसार, यात्री 22 जनवरी से 29 जनवरी तक रियायती दरों पर टिकट बुक कर सकते हैं और यात्रा 30 सितंबर, 2025 तक वैध होगी।

आधिकारिक बयान में कहा गया है, ‘एयरलाइन 66,666 सीट प्रमोशनल दरों पर उपलब्ध करा रही है, जिसमें इकॉनमी किराया 1,950 रुपये से और बिजनेस श्रेणी का किराया 3,099 रुपये से शुरू होगा। यह पहल हवाई यात्रा में पहुंच और किफायत बढ़ाने के लिए स्टार एयर की प्रतिबद्धता को दर्शाती है क्योंकि यह देश के प्रमुख शहरों और कम ज्ञात गंतव्यों में अपने नेटवर्क का विस्तार कर रही है।’

भाषा

शुभम वैभव

वैभव