नई दिल्ली : Laddu Holi in Ladli Ji Temple : मथुरा के मंदिरों में होली त्यौहार की शुरुआत हो चुकी है। यहां हर रोज अलग-अलग तरह की होली खेली जाती है। इसी बीच बरसाना के लाडली जी मंदिर में आयोजित लड्डू होली के दौरान हादसा हो गया। यहां भीड़ ज्यादा होने की वजह से भगदड़ मच गई। इस भगदड़ में लगभग आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हुए है।
Laddu Holi in Ladli Ji Temple : इस घटना की जानकारी देते हुए मौके पर घायलों का इलाज कर रहे डॉक्टर अतुल मिश्रा ने बताया कि गेट बंद था और वहां पर भीड़ ज्यादा बढ़ गई थी। लोग आपस में गिरने लगे तो बाउंड्री के ऊपर से लोगों ने कूदना शुरू किया लगभग 10 लोग घायल हुए थे जिनकी ड्रेसिंग कर कर छुट्टी कर दी गई। बाकी कुछ लोग बेहोश थे उनके ऑक्सीजन लगाई है कुछ ऑक्सीजन सिलेंडर भी कम पड़ गए थे, ऑक्सीजन सिलेंडर भी मांगे गए बाद में स्थित कंट्रोल में कर ली गई।
वहीं मौके पर मौजूद डॉक्टर रमन ने बताया कि आज भीड़ का दबाव बहुत ज्यादा था, मंदिर के एग्जिट गेट से भी एंट्री की जा रही थी पब्लिक इतनी ज्यादा थी वह दीवार से कूद-कूद कर अंदर आ गई थी। बाहर लोग आपस में दबने लगे तो लोगों ने बच्चों को पकड़ पकड़ कर खींच कर बाहर निकाला 10-12 बच्चे तो अपने मां-बाप से बिछड़ गए, काफी तो मिल गए हैं बाकी कंट्रोल रूम पहुंच गए हैं।