स्टालिन ने केंद्र से राहुल गांधी की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आग्रह किया

स्टालिन ने केंद्र से राहुल गांधी की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आग्रह किया

  •  
  • Publish Date - September 18, 2024 / 01:55 PM IST,
    Updated On - September 18, 2024 / 01:55 PM IST

चेन्नई, 18 सितंबर (भाषा) तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के स्टालिन ने बुधवार को कांग्रेस के शीर्ष नेता राहुल गांधी की जान को ‘खतरा’ होने संबंधी खबरों पर हैरत जताते हुए केंद्र से उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए त्वरित कार्रवाई करने की मांग की।

सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में स्टालिन ने कहा, ‘‘भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक नेता द्वारा राहुल गांधी को दी गई धमकी कि ‘उनका भी वही हश्र होगा जो उनकी दादी (भूतपूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी) का हुआ था और शिवसेना (शिंदे) के एक विधायक की राहुल गांधी की जीभ काटने पर इनाम की घोषणा तथा अन्य धमकी भरे बयानों की खबरों से मैं बुरी तरह सकते में हूं।’’

तमिलनाडु की सत्तारूढ़ द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के प्रमुख स्टालिन ने कहा, ‘‘मेरे भाई राहुल गांधी की प्रतिभा और बढ़ते जन समर्थन ने कई लोगों को परेशान कर दिया है, जिसके कारण इस तरह की घिनौनी धमकी दी जा रही है। केंद्र सरकार को विपक्ष के नेता की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तेजी से कार्रवाई करनी चाहिए और यह दोहराना चाहिए कि हमारे लोकतंत्र में धमकी और हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है।’’

भाषा यासिर नरेश

नरेश