नई दिल्ली: संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल परीक्षा 2023 के अंतिम नतीजों की घोषणा कर दी गई है। आयोग द्वारा सिविल सेवा परीक्षा 2023 के अंतिम नतीजों की घोषणा आज यानी मंगलवार 16 अप्रैल 2024 को की गई। इस बार आदित्य श्रीवास्तव ने परीक्षा में टॉप किया है। वहीं, छठवें स्थान पर सृष्टि डबास हैं। आइए जानते हैं सृष्टि डबास की सफलता की कहानी।
रानी खेड़ा गांव की रहने वाली बेटी सृष्टि डबास ने यूपीएससी में कमाल किया है। नौकरी के साथ साथ पढ़ाई करते हुए सिविल सर्विस में पहले ही प्रयास में छठवां स्थान प्राप्त किया। सृष्टि डबास ने बताया कि वह दिन को नौकरी करती थीं और रात में तैयारी करती थीं। उनकी कड़ी मेहनत का ही नतीजा था कि उनका चयन सिविल सर्विसेज परीक्षा के लिए हो गया।
Read More: दुकान पर सामान लेने आई चार नाबालिग लड़कियों के साथ छेड़छाड़, दुकानदार पर मामला दर्ज…
सृष्टि डबास ने बताया कि “जब परिणाम आया तो यह काफी जबरदस्त था और अविश्वसनीय भी, लेकिन कुल मिलाकर यह अच्छा लगा। हर किसी की यात्रा उतार-चढ़ाव वाली होती है, बीच-बीच में ऐसे चरण आते हैं जब आप उदास महसूस करते हैं, सोच सकते हैं कि क्या आप सही दिशा में हैं या नहीं, यह एक बात थी।
चूंकि मैं आरबीआई में काम कर रही हूं। समय मेरे लिए महत्वपूर्ण था कि पढ़ाई, छुट्टी और नौकरी को एक साथ कैसे प्रबंधित किया जाए। सिर्फ यूपीएससी की तैयारी के दौरान ही नहीं, बल्कि हमेशा मेरी मां का समर्थन और मार्गदर्शन रहेगा, लेकिन मेरे जन्म से लेकर अब तक वह मेरे जीवन में स्थिर रही है।”
#WATCH | Delhi: “It was quite overwhelming when the result came out and also unbelievable, but overall it felt good. Everyone’s journey is of ups and downs, there will be phases in between when you feel low, might think whether you are in the right direction or not that was one… pic.twitter.com/PsySjJUoOd
— ANI (@ANI) April 17, 2024