IT सेक्टर की नौकरी छोड़ गधी का दूध बचने लगा युवक, हो रही लाखों में कमाई

Donkey Milk Business: कर्नाटक के मंगलूरु से एक शानदार खबर सामने आई है। यहां के एक युवक ने ऐसा काम किया है, जो बेरोजगार युवकों के बीच चर्चा ...

  •  
  • Publish Date - June 16, 2022 / 11:44 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:43 PM IST

Donkey Milk Business: कर्नाटक के मंगलूरु से एक शानदार खबर सामने आई है। यहां के एक युवक ने ऐसा काम किया है, जो बेरोजगार युवकों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल, युवक ने गधी के दूध का बिजनेस करने के लिए आईटी सेक्टर की नौकरी छोड़ दी। अब युवक को इससे अच्छा-खास प्रॉफिट भी हो रहा है।>>IBC24 News के Whatsapp Group से जुड़ने यहां Click करें<<

Read More : युवक ने लड़की का बनाया नहाते हुए वीडियो, भाई ने कुल्हाड़ी से काट दिया

अपने बिजनेस पर बात करते हुए श्रीनिवास गौड़ा ने कहा, ”मैं साल 2020 तक एक सॉफ्टवेयर फर्म में काम करता था। यह कर्नाटक में अपनी तरह का पहला डंकी फार्मिंग और ट्रेनिंग सेंटर है।” मंगलूरु के रहने वाले श्रीनिवास गौड़ा ने 20 गधी के साथ डंकी मिल्क फार्म की शुरुआत की है। इसके लिए उन्होंने 42 लाख रुपये का निवेश किया।

Read More : एक और चमत्कार, कैंसर के बाद अब वैज्ञानिकों ने खोजा HIV की वैक्सीन, एक डोज से ही खत्म होगी बीमारी

 श्रीनिवास ने आगे कहा, ”अभी हमारे पास 20 गधी हैं और मैंने इसके लिए 42 लाख का निवेश किया है। हम गधी के दूध को बचने की प्लानिंग कर रहे हैं, जिसके काफी ज्यादा फायदे होते हैं। हमारा लक्ष्य है कि गधी का दूध सभी को आसानी से उपलब्ध हो। यह एक मेडिसिन फॉर्मूला है।” एक रिपोर्ट के अनुसार, “दूध पैकेट में उपलब्ध होगा और 30 मिलीलीटर दूध के पैकेट की कीमत 150 रुपये होगी।” दूध के पैकेट मॉल, दुकानों और सुपरमार्केट में उपलब्ध होंगे। गौड़ा ने यह भी दावा किया कि उन्हें पहले ही 17 लाख रुपये के ऑर्डर मिल चुके हैं।

Read more: लेटेस्ट और ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां ​क्लिक करें