अमृतसर: पंजाब के अमृतसर, बटाला और तरनतारन में जहरीली शराब पीने से 86 लोगों की मौत हो गई। इस बात की जानकारी प्रदेश के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी है। वहीं, इस दौरान मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिवार को 2 लाख रुपए माआवजा देने का भी ऐलान किया है। मामले में पुलिस ने अब तक 25 लोगों को ही गिरफ्तार किया गया है साथ ही 100 से ज्यादा जगहों पर छापेमारी की है। वहीं, पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है, साथ ही जांच के लिए एसआईटी का भी गठन किया गया है।
सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतकों में तरनतारन के 63, अमृतसर देहात के 12 और गुरुदासपुर के बाटला से 11 लोग शामिल हैं। मामले में सरकार ने कार्रवाई करते हुए एक्साइज और टैक्सेसन विभाग के 7 अधिकारियों, 2 डीएसपी और 4 एसएचओ को सस्पेंड कर दिया है। इन सभी अधिकारियों के खिलाफ जांच के भी आदेश दिए गए हैं।
Read More: कार और दोपहिया वाहनों की खरीदारी हुई सस्ती, बदल गए बीमा के ये नियम..देखिए
बताया गया कि इस मामले में एक महिला को गांव में अवैध शराब बेचने के संदेह में गिरफ्तार किया गया है। गांव में महिला अवैध शराब बेचने का कारोबार करती है।
Punjab CM Captain Amarinder Singh has ordered the suspension of, & inquiry against, 7 excise & taxation officers & inspectors, along with 2 DSPs & 4 SHOs of police in connection with the hooch tragedy, which has so far claimed 86 lives: State govt
— ANI (@ANI) August 1, 2020