स्पाइसजेट ने दिल्ली-दरभंगा उड़ान रद्द की, यात्रियों ने हवाईअड्डे पर किया प्रदर्शन |

स्पाइसजेट ने दिल्ली-दरभंगा उड़ान रद्द की, यात्रियों ने हवाईअड्डे पर किया प्रदर्शन

स्पाइसजेट ने दिल्ली-दरभंगा उड़ान रद्द की, यात्रियों ने हवाईअड्डे पर किया प्रदर्शन

Edited By :  
Modified Date: September 14, 2024 / 11:08 PM IST
,
Published Date: September 14, 2024 11:08 pm IST

नयी दिल्ली, 14 सितंबर (भाषा) स्पाइसजेट ने शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी से दरभंगा के लिए अपनी उड़ान रद्द कर दी, जिसके बाद दिल्ली हवाईअड्डे पर यात्रियों ने विरोध प्रदर्शन किया।

यात्रियों ने हवाईअड्डे पर विरोध प्रदर्शन और नारेबाजी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया।

एक बयान में, विमानन कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि दिल्ली से दरभंगा के लिए उसकी उड़ान एसजी 495 को परिचालन कारणों से रद्द कर दिया गया और यात्रियों को हुई असुविधा के लिए माफी मांगी।

विमानन कंपनी ने यात्रियों को टिकट के पूरे पैसे वापस लेने या अगले दिन दरभंगा के लिए वैकल्पिक उड़ान व्यवस्था का विकल्प दिया।

भाषा खारी प्रशांत

प्रशांत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers