पहाड़ों में तैनात विशेषज्ञ चिकित्सकों को मिलेगा प्रोत्साहन भत्ता : उत्तराखंड सरकार

पहाड़ों में तैनात विशेषज्ञ चिकित्सकों को मिलेगा प्रोत्साहन भत्ता : उत्तराखंड सरकार

  •  
  • Publish Date - October 1, 2024 / 10:07 PM IST,
    Updated On - October 1, 2024 / 10:07 PM IST

देहरादून, एक अक्टूबर (भाषा) उत्तराखंड सरकार ने पहाड़ों में तैनात विशेषज्ञ चिकित्सकों को 50 प्रतिशत प्रोत्साहन भत्ता देने का निर्णय लिया है।

प्रदेश के स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने यह जानकारी प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ पदाधिकारियों के साथ एक बैठक के दौरान दी।

बैठक के बाद कुमार ने बताया कि राज्य सरकार ने पहाड़ों में तैनात विशेषज्ञ चिकित्सकों को 50 प्रतिशत प्रोत्साहन भत्ता देने का निर्णय लिया है।

उन्होंने कहा कि चिकित्सकों की नौ में से आठ मांगें मान ली गयीं है और संघ की हर न्यायोचित मांग का समाधान करने के लिए सरकार लगातार प्रयासरत है।

कुमार ने कहा कि मांगों का समाधान वार्ता से निकलता है। उन्होंने प्रदेश के सभी चिकित्सकों से अपील करते हुए कहा कि वे हमेशा की तरह पूरे मनोयोग व निष्ठा के साथ कार्य करते रहें, उनकी मांगों के समाधान और सुरक्षा की जिम्मेदारी सरकार की है।

भाषा दीप्ति धीरज

धीरज