Special Trains For Diwali-Chhath : रेल यात्रियों के लिए गुड न्यूज... दिवाली-छठ पर चलेंगी कई स्पेशल ट्रेनें, वेटिंग की झंझट से मिलेगा छुटकारा |

Special Trains For Diwali-Chhath : रेल यात्रियों के लिए गुड न्यूज… दिवाली-छठ पर चलेंगी कई स्पेशल ट्रेनें, वेटिंग की झंझट से मिलेगा छुटकारा

Special Trains For Diwali-Chhath : रेल यात्रियों के लिए गुड न्यूज... दिवाली-छठ पर चलेंगी कई स्पेशल ट्रेनें, वेटिंग की झंझट से मिलेगा छुटकारा

Edited By :  
Modified Date: October 13, 2024 / 05:56 PM IST
,
Published Date: October 13, 2024 5:56 pm IST

Special Trains For Diwali-Chhath : त्योहारों का सीजन शुरू हो चुका है। ऐसे में आज देशभर में दशहरे का पर्व मनाया जा रहा है। वहीं कुछ दिनों दीवाली और कई त्योहार भी आने वाले हैं। ऐसे में हर कोई अपने घर जाता है परिवार के सात त्योहार मनाता है। जिसके लिए लोग पहले से ही ट्रेनों में टिकट बुक कर लेते हैं। इस बीच रेलवे ने यात्रियों को एक बड़ी खूशखबरी दी है। रेलवे ने ऐलान किया है कि दिवाली छठ पूजा के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। बताया गया कि, पश्चिम बंगाल ने त्योहारों में होनी वाली भीड़ को देखते हुए स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है।

Read More: FIR Against Congress District President : कांग्रेस जिलाध्यक्ष के खिलाफ FIR, पांच लाख रुपए की रंगदारी मांगने का है आरोप 

जानकारी के मुताबिक, भारतीय रेलवे दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ पूजा के मद्देनजर यात्रियों की सुगम यात्रा के लिए 6556 स्पेशल ट्रेनें चला रहा है। यह ट्रेनें 1 अक्टूबर से शुरू हुई और 30 नवंबर तक चलेंगी। हर साल त्योहारों के समय रेलवे ट्रेनों की संख्या बढ़ा देता है। दिवाली और छठ पूजा के मद्देनजर यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखकर पश्चिम रेलवे की तरफ से अहमदाबाद-दानापुर-अहमदाबाद और साबरमती-सीतामढ़ी-अहमदाबाद के बीच साप्ताहिक स्पेशल ट्रेनें विशेष किराये पर चलाने का निर्णय लिया गया है।

Read More: Disha Patani Hot Pics: एक्ट्रेस का स्टनिंग अवतार देख फिदा हुए फैंस, गोल्डन बैकलेस ड्रेस में कराया हॉट फोटोशूट

Special Trains For Diwali-Chhath : ट्रेन संख्या 09457/09458 अहमदाबाद-दानापुर-अहमदाबाद स्पेशल (कुल 16 फेरे), ट्रेन संख्या 09457 अहमदाबाद-दानापुर स्पेशल 06 अक्टूबर से 24 नवंबर तक प्रत्येक रविवार को अहमदाबाद से 08.25 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 15.00 बजे दानापुर पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 09458 दानापुर-अहमदाबाद स्पेशल 07 अक्टूबर से 25 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार को दानापुर से 18.10 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 03.00 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी।

यहां चेक करें डिटेल
1. 09447 अहमदाबाद पटना साप्ताहिक 3 WR
2.  09465 अहमदाबाद दरभंगा साप्ताहिक 3 WR
3.  09417 अहमदाबाद दानापुर साप्ताहिक 3 डब्ल्यूआर
4.  09493 अहमदाबाद पटना साप्ताहिक 3 डब्लूआर
5.  09457 अहमदाबाद दानापुर साप्ताहिक 3 डब्ल्यूआर
6.  09413 अहमदाबाद बरौनी साप्ताहिक 3 डब्ल्यूआर
7.  01906 अहमदाबाद कानपुर सेंट्रल साप्ताहिक 3 एनसीआर
8.  04166 अहमदाबाद आगरा कैंट साप्ताहिक 3 एनसीआर
9.  04168 अहमदाबाद आगरा कैंट साप्ताहिक 3 एनसीआर
10.  01920 अहमदाबाद आगरा कैंट त्रि-साप्ताहिक 9 एनसीआर
11.  09419 अहमदाबाद तिरुचिरापल्ली साप्ताहिक 3 WR
12.  09451 गांधीधाम भागलपुर साप्ताहिक 3 WR
13. 09416 गांधीधाम बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक 3 WR
14. 09405 साबरमती पटना साप्ताहिक 3 WR
15. 09421 साबरमती सीतामढी साप्ताहिक 3 पश्चिम रेलवे
16.  09425 साबरमती हरिद्वार द्वि-साप्ताहिक 6 डब्ल्यूआर

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो