अयोध्या: अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरा देश इंतजार कर रही है। 22 जनवरी 2024 को अयोध्या के राजा रामलला विराजमान होंगे। जिसकी तैयारियां जोरो से हो रही है। वहीं देशभर के लोग सहयोग करने में पीछे नहीं हट रहे हैं। इसी बीच भारतीय रेलवे ने देशभर के भक्तों को बड़ी खुशखबरी दी है। भारतीय रेलवे ने अलग अलग हिस्सों से 1000 ट्रेनों के संचालन की प्लानिंग की है। भारतीय रेलवे रामलला की दर्शन के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। इन ट्रेनों का संचालन 19 जनवरी से शुरू होगा और प्राण प्रतिष्ठा के अगले 100 दिनों तक चलेगा।
आपको बता दें कि रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के लिए देश के कोने कोने से लोग अयोध्या पहुंगे। जिसकी सुविधा को देखते हुए रेलवे ने 1000 स्पेशल ट्रेन को संचालन करने का निर्णय लिया है। रेलवे बोर्ड की अध्यक्ष जया वर्मा सिन्हा ने कहा कि 22 जनवरी के बाद लाखों श्रद्धालुओ के अयोध्या पहुंचने की उम्मीद है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए अयोध्या तक स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी।
श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष जया वर्मा सिन्हा ने अयोध्या धाम और रामहाल्ट स्टेशन पहुंचे और यहां का जयजा लिया। इस दौरान उन्होंने अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन पर अधिकारियों के साथ बैठक की। प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर रेलवे के द्वारा दी जाने वाली श्रद्धालुओं की सुविधाओं को लेकर इस दौरान मंथन चला।
वर्मा सिन्हा ने बयान दिया कि अयोध्या एरिया का निरीक्षण किया गया है। 22 जनवरी के बाद बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की यहां उम्मीद है। आने वाले श्रद्धालु और प्रेरकों के सुविधाओं की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए स्पेशल ट्रेन चलाने की तैयारी की समीक्षा की जा रही है।
बता दें कि अयोध्या का श्रीराम इंटरनेशल एयरपोर्ट बनकर तैयार है। अब तक सीएम योगी आदित्यनाथ और उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया यहां का मुआयना कर चुके हैं। इस एयरपोर्ट पर 30 दिसंबर को पहली उड़ान दिल्ली से लैंड करेगी। इसी दिन पीएम मोदी एयरपोर्ट का लोकार्पण करेंगे।