Prajwal Revanna sex case hearing: नई दिल्ली। यौन शोषण मामले में एसआईटी ने हासन से सांसद प्रज्वल रेवन्ना से की पूछताछ जन प्रतिनिधियों के लिए विशेष अदालत ज्वल और उनकी मां भवानी रेवन्ना की जमानत याचिका पर आज 31 मई को सुनवाई शुरू की। बता दें कि जनप्रतिनिधियों के लिए विशेष अदालत ने प्रज्वल रेवन्ना न्यायमूर्ति केएन शिवकुमार के समक्ष पेश हुए हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कई महिलाओं के साथ यौन शोषण के आरोप का सामना कर रहे जद (एस) के निलंबित सांसद प्रज्वल रेवन्ना से 31 मई की तड़के बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरते ही विशेष जांच दल (एसआईटी) ने उन्हें गिरफ्तार करने के बाद पूछताछ की। अब एसआईटी प्रज्वल रेवन्ना को विशेष अदालत के समक्ष पेश की और आगे की पूछताछ के लिए पुलिस हिरासत की मांग भी करने की संभावना है।
कर्नाटक | अश्लील वीडियो मामला | जनप्रतिनिधियों के लिए विशेष अदालत ने प्रज्वल रेवन्ना के मामले की सुनवाई शुरू की।
वह न्यायमूर्ति केएन शिवकुमार के समक्ष पेश हुए हैं।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 31, 2024
Prajwal Revanna sex case hearing: बता दें कि गिरफ्तारी से पहले जांच के लिए बेंगलुरु के बॉरिंग और लेडी कर्जन अस्पताल में सुरक्षा कड़ी कर दी गई थी। एसआईटी प्रज्वल के पोटेंसी टेस्ट पर भी विचार कर रही है। जन प्रतिनिधियों के लिए विशेष अदालत प्रज्वल और उनकी मां भवानी रेवन्ना की जमानत याचिका पर 31 मई को सुनवाई शुरू है।