Swami Avdheshanand Giri on Rahul Gandhi : हिंदू धर्म पर बोलना राहुल गांधी को पड़ गया महंगा..! देश के संतों ने जताया विरोध, अवधेशानंद गिरि महाराज ने कही दी बड़ी बात

Swami Avdheshanand Giri on Rahul Gandhi!कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के संसद में दिए गए भाषण पर स्वामी अवधेशानंद गिरि

  •  
  • Publish Date - July 1, 2024 / 09:02 PM IST,
    Updated On - July 1, 2024 / 09:02 PM IST

Swami Avdheshanand Giri on Rahul Gandhi : नई दिल्ली। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के बयान पर अब देश में विरोध उठता दिखाई दे रहा है। राहुल गांधी के हिन्दू वाले बयान के कारण अब संतों ने भी विरोध जताया है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के संसद में दिए गए भाषण पर स्वामी अवधेशानंद गिरि ने कहा, “हिंदू सभी में भगवान को देखते हैं, हिंदू अहिंसक, उदार और उदार होते हैं। हिंदू कहते हैं कि पूरा विश्व उनका परिवार है और उन्हें हमेशा सभी के कल्याण, खुशी और सम्मान के लिए प्रार्थना करनी चाहिए।

read more : Rahul Gandhi Stand Up Comedian : ‘हम पहले ही हंस रहे थे’..! राहुल गांधी के बयान पर कंगना रनौत का तंज, नेता प्रतिपक्ष को बताया एक अच्छा स्टैंडअप कॉमेडियन.. 

Swami Avdheshanand Giri on Rahul Gandhi : स्वामी अवधेशानंद गिरि ने आगे कहा कि हिंदुओं को हिंसक कहना या यह कहना कि वे नफरत फैलाते हैं, ठीक नहीं है। ऐसी बातें कहकर आप पूरे समाज को बदनाम और अपमानित कर रहे हैं। हिंदू समाज बहुत उदार है और यह ऐसा समाज है जो सभी को शामिल करता है और सभी का सम्मान करता है। राहुल गांधी बार-बार कहते हैं कि हिंदू हिंसक हैं और हिंदू नफरत पैदा करते हैं… मैं उनके इन शब्दों की निंदा करता हूं। उन्हें ये शब्द वापस लेने चाहिए। पूरा समाज आहत है और संत समाज में गुस्सा है… उन्हें इसके लिए माफी मांगनी चाहिए।”

राहुल गांधी के बयान पर सैयद नसरुद्दीन चिश्ती की प्रतिक्रिया

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के संसद में दिए गए भाषण पर ऑल इंडिया सूफी सज्जादानशीन काउंसिल के चेयरमैन सैयद नसरुद्दीन चिश्ती का कहना है, “आज संसद में बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा है कि इस्लाम में अभयमुद्रा भी है। इस्लाम में मूर्ति पूजा का कोई जिक्र नहीं है और न ही किसी तरह की मुद्रा है। मैं इसका खंडन करता हूं, इस्लाम में अभयमुद्रा का कोई जिक्र नहीं है और मेरा मानना ​​है कि राहुल गांधी को अपना बयान सही करना चाहिए।”

क्या कहा था राहुल गांधी ने?

लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण के लिए धन्यवाद प्रस्ताव पर बोलते हुए नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि संविधान पर संगठित हमले हो रहे हैं। तो वहीं राहुल गांधी ने कहा- शिव जी की फोटो देखिए, त्रिशूल जमीन में गढ़ा है। वह अहिंसा की बात करते हैं। आप लोग खुद को दिनभर हिंदू कहते हैं और हिंसा की बात करते हैं। आप लोग (भाजपा सांसदों की ओर इशारा करते हुए) हिंदू है ही नहीं। राहुल गांधी ने कहा कि ये जो लोग खुद को हिंदू कहते हैं, ये हिंदू नहीं हैं, अयोध्या की जनता के मन में बीजेपी ने भय डाला, हिंदू डर नहीं फैला सकता। इसके बाद उन्होंने भगवान शिवजी की तस्वीर लहराई और साथ ही ये कहा कि बीजेपी डर फैला रही है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp