OM Birla Latest News: ओम बिरला ने स्पीकर बनते ही रख दिया कांग्रेस की दुखती रग पर हाथ.. जमकर हुई नारेबाजी, जानें क्या कह दिया ऐसा..

उन्होंने आगे कहा, "ऐसे भारत पर इंदिरा गांधी ने तानाशाही थोपी थी। भारत के लोकतांत्रिक मूल्यों को कुचला गया और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का गला घोंटा गया।

  •  
  • Publish Date - June 26, 2024 / 02:00 PM IST,
    Updated On - June 26, 2024 / 02:00 PM IST

नई दिल्ली: ओम बिरला दूसरी बार लोकसभा के अध्यक्ष यानी स्पीकर चुने गए है। आज सुबह ध्वनि मत से उनका चुनाव हुआ जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने उन्हें आसंदी तक पहुंचाकर उनका अभिवादन किया।

Hijab Banned In College : कॉलेज ने लगाया हिजाब पर बैन, हाईकोर्ट ने किया मामले में हस्तक्षेप करने से इनकार, जानें क्या है पूरा मामला 

Speaker Om Birla gave a statement on emergency

स्वागत भाषण में पीएम मोदी ने जहां उनकी जमकर तारीफ की तो वही नेता विपक्ष और सांसद राहुल गाँधी ने उनसे मदद की अपील करते हुए उम्मीद जताई कि उन्हें इस बार सदन में बोलने दिया जाएगा। सभी सदस्यों ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं भी प्रेषित की। बहरहाल इस औपचारिकता के बाद स्पीकर ओम बिरला अपने पुराने रंग में नजर आएं। उन्होंने कांग्रेस की पूर्ववर्ती इंदिरा सरकार पर निशाना साधा और आपातकाल का जिक्र किया।

लोकसभा स्पीकर ने कहा, “तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने देश में आपातकाल लगाया और बाबा साहेब अंबेडकर द्वारा बनाये गये संविधान पर हमला किया। भारत को पूरी दुनिया में लोकतंत्र की जननी के तौर पर जाना जाता है। भारत में हमेशा लोकतांत्रिक मूल्यों और बहस का समर्थन किया गया है। लोकतांत्रिक मूल्यों की सदैव रक्षा की गई है, उन्हें सदैव प्रोत्साहित किया गया है।”

Tappu Marry with Actress Anju Sharma: ‘टप्पू’ ने टीवी एक्ट्रेस अंजू शर्मा के साथ गुपचुप रचाई शादी, चार साल से चल रहा था अफेयर, अब लिए सात फेरे

उन्होंने आगे कहा, “ऐसे भारत पर इंदिरा गांधी ने तानाशाही थोपी थी। भारत के लोकतांत्रिक मूल्यों को कुचला गया और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का गला घोंटा गया। इमरजेंसी के दौरान भारत के नागरिकों के अधिकार नष्ट कर दिए गए। नागरिकों से उनकी आजादी छीन ली गई। ये वो दौर था जब विपक्ष के नेताओं को जेलों में बंद कर दिया गया, पूरे देश को जेलखाना बना दिया गया था।”

बस फिर क्या था। स्पीकर के इन्ही बयानों के बाद कांग्रेस सदस्यों ने सदन में नारेबाजी और हंगामा शुरू कर दिया। स्पीकर समेत सत्ता पक्ष के नेताओं ने इमरजेंसी को लेकर 2 मिनट का मौन रखा, लेकिन विपक्ष की नारेबाजी जारी है। फिलहाल लोकसभा को गुरुवार (27 जून) तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp