अखिलेश यादव के करीबी अनिल यादव ने सपा से दिया इस्तीफा, पार्टी कार्यकर्ताओं पर लगाया पत्नी पर अभद्र टिप्पणी करने का आरोप

अखिलेश यादव के करीबी अनिल यादव ने सपा से दिया इस्तीफा, पार्टी कार्यकर्ताओं पर लगाया पत्नी पर अभद्र टिप्पणी करने का आरोप

  •  
  • Publish Date - February 27, 2021 / 12:40 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:49 PM IST

नोएडा: सपा के पूर्व प्रवक्ता और गौतमबुद्ध नगर के अध्यक्ष अनिल यादव ने शनिवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। बताया जा रहा है कि अपनी पत्नी पंखुड़ी पाठक को लेकर सपा कार्यकर्ताओं द्वारा कई गई अभद्र टिप्पणी को लेकर नाराज थे। इसी बात का विरोध किए जाने पर उन्हें पार्टी के वाट्सअप ग्रुप से निकाल दिया गया था। बता दें कि अनिल यादव सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के करीबी नेताओं में से एक हैं।

Read More: 3 इंच बढ़ गई निक्की तंबोली की कमर, बिग बॉस के घर में नहीं कर पाईं कंट्रोल, अब कर रहीं ये काम

मिली जानकारी के अनुसार अनिल यादव ने शनिवार को पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सहित अपने सभी पदों और प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। अपने इस्तीफे का ऐलान करते हुए उन्होंने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल पर पत्र शेयर की है। साथ ही एक वीडियो भी जारी किया है। साथ ही उन्होंने लिखा है कि इस्तीफा पत्र शेयर करते हुए लिखा कि यह वह समाजवादी पार्टी नहीं है, जिसका मैं सच्चा सिपाही हूं।

Read More: अनियंत्रित होकर पुल से नीचे गिरी वैन, 4 मासूम सहित 12 गंभीर

कल एक तस्वीर वाइरल हुई जिसमें अखिलेश जी पर आमजन को टीका टिप्पणी करने का मौका मिला। कांग्रेस पार्टी ने भी उस तस्वीर को प्रियंका जी की तस्वीर के साथ लगा कर कटाक्ष किया और मेरी पत्नी पंखुड़ी ने अपनी पार्टी के एक कार्यकर्ता की पोस्ट को शेयर किया, जिसके बाद बहुत सारे सपा के लोगों ने पंखुड़ी को अभद्र व अशोभनीय बातें लिखनी शुरू कर दी। हालांकि मैं सोशल मीडिया पर लिखी किसी चीज को महत्व नहीं देता लेकिन कुछ तो इतनी घटिया थी कि कोई आम आदमी अपने घर की महिला के बारे में ऐसा देखे तो सह ना सके। खैर, पंखुड़ी ने पुलिस कम्प्लेन कर दी जिस पर विधिवत कार्यवाही जारी है, लेकिन पार्टी की तरफ़ से उस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई। उल्टा मुझे लोगों ने पंखुड़ी को समझाने की नसीहत देनी शुरू कर दी और सुबह जब में उठा तो मैने देखा कि मुझे सपा के सभी अधिकारिक Watsapp groups से निकाल दिया गया, जिसका सीधा संदेश मुझे समझ आ गया है। इसीलिए में सपा की प्राथमिक व आजीवन सदस्यता से इस्तीफ़ा देता हूं।

Read More: 8 मार्च तक रहेगा लॉकडाउन, बढ़ते संक्रमण को देखते हुए इस जिला प्रशासन ने लिया फैसला

लगभग 10 साल का साथ यहीं समाप्त हुआ। सपा में मुझे बेहिसाब सम्मान और प्यार मिला जिसका मैं बहुत आभारी हूं, लेकिन यकीन मानिए अपमान में भी कोई कसर नहीं छोड़ी। जिस पार्टी से अब हम अपने घर की महिलाओं के सम्मान की अपेक्षा नहीं कर सकते उससे सर्वसमाज के सम्मान व उत्थान की क्या उम्मीद रखें ?

Read More: फर्जी आईडी से अभिनेत्री कंगना रनौत को ई-मेल भेजने का मामला, एक्टर ऋतिक रोशन ने पुलिस में दर्ज कराया बयान

ये सब बड़े भारी मन से लिख रहा हूं क्योंकि कभी सोचा नहीं था की मैं सपा छोड़ पाऊंगा लेकिन अंत में यही कहूंगा की क्या सपा इतनी कमजोर है कि एक फ़ोटो से अस्तित्व खतरे में आ जाता है और किसी महिला को इस तरह गालियां दीं जाती हैं? जो साथी मुझसे इस सफ़र में जुड़े उनसे मेरे रिश्ते व्यक्तिगत थे और रहेंगे और मैं एक भाई की तरह आपके लिए हमेशा खड़ा रहूंगा। मेरी शुभकामनाएं समाजवादी पार्टी व अखिलेश जी को।

Read More: IBC24 की स्पेशल रिपोर्ट…पड़ताल! रायपुर-बिलासपुर हाई-वे का रियलटी चेक, सावधानी हटी…दुर्घटना घटी…!