सपा विधायक ने की मुर्शिदाबाद दंगों की निंदा, मुस्लिम समुदाय से की उग्र न होने की अपील
सपा विधायक ने की मुर्शिदाबाद दंगों की निंदा, मुस्लिम समुदाय से की उग्र न होने की अपील
संभल (उप्र), 22 अप्रैल (भाषा) संभल से समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक इकबाल महमूद ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुए दंगों की निंदा करते हुए मंगलवार को मुसलमानों से अपील की कि वे वक्फ (संशोधन) अधिनियम को लेकर उग्र न हों और भरोसा जताया कि इस मसले पर उच्चतम न्यायालय में मुस्लिम पक्ष की ही जीत होगी।
मुर्शिदाबाद दंगों को लेकर पूछे गये एक सवाल पर महमूद ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘वक्फ (संशोधन) अधिनियम को लेकर पश्चिम बंगाल में जनता का आक्रोश एक हिंसक आंदोलन में तब्दील हो गया। ऐसा नहीं करना चाहिए था। हम इसकी निंदा करते हैं। वहां के मुसलमानों ने अच्छा नहीं किया।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मैं पश्चिम बंगाल और देशभर के मुसलमानों से अपील करूंगा कि अब यह मामला (वक्फ संशोधन अधिनियम) अब उच्चतम न्यायालय में पहुंच गया है। इसमें उत्तेजित होने की जरूरत नहीं है। कानून और बाबा साहेब डॉ भीम राव आंबेडकर के दिये गये संविधान के आधार पर फतह हमारी ही होगी।’’
वक्फ (संशोधन) अधिनियम को उच्चतम न्यायालय में चुनौती दिये जाने का जिक्र करते हुए सपा विधायक ने कहा, ‘‘यह तो संविधान की लड़ाई है और संविधान के जरिये ही लड़ी जा रही है। हमारे पर्सनल लॉ बोर्ड समेत अनेक पक्ष इस लड़ाई में शामिल हैं। उच्चतम न्यायालय में सबकी सुनी जा रही है। हमें विश्वास है, कानून पर उम्मीद है। कानून हमारा साथ देगा और वक्फ बोर्ड पर किसी की नहीं चलेगी। जैसे पहले होता चला आया है, वैसे ही होता रहेगा।’’
मुर्शिदाबाद दंगों के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधते हुए महमूद ने कहा, ‘‘पिछले लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल में मिली हार से भाजपा बौखलाई हुई है और वहां की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को बदनाम करने में जुटी है। भाजपा हिंदू-मुस्लिम की राजनीति करके देश पर राज करना चाहती है।’’
पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की भाजपा की मांग को इसकी बौखलाहट करार देते हुए सपा विधायक ने कहा, ‘‘भाजपा ने ममता बनर्जी को हटाने की कोशिश की मगर वह अपनी जगह डटी रहीं। कई पार्टियां षड्यंत्र कर रही हैं कि पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगा दिया जाए। बहुमत की सरकार को इस तरह गिराना आसान काम नहीं है। हम यह समझते हैं कि राष्ट्रपति शासन आसानी से लगा नहीं सकते।
उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘ममता बनर्जी ने लोकसभा चुनाव में अपने राज्य में भाजपा को ध्वस्त कर दिया इसीलिये उन्हें बदनाम करने की कोशिश की जा रही है।’’
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक्फ (संशोधन) अधिनियम के खिलाफ हाल में हुए प्रदर्शन के बाद हिंसा भड़क गई थी जिसमें कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई। इस घटना को लेकर भाजपा पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनकी सरकार पर लगातार हमलावर है तथा राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग भी उठा रही है।
भाषा सं सलीम
खारी
खारी

Facebook



