नोएडा (उप्र), 12 दिसंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर जिले की लुक्सर जेल में बंद किसानों से मुलाकात करने जा रहे विपक्षी समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रतिनिधिमंडल को बृहस्पतिवार को अधिकारियों ने परी चौक पर रोक दिया। पार्टी नेताओं ने यह जानकारी दी।
समाजवादी पार्टी का 16 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल लुक्सर जेल में बंद किसानों से मुलाकात करने के लिए आज दोपहर बाद डीएनडी के रास्ते गौतमबुद्धनगर पहुंचा।
इस प्रतिनिधिमंडल में मुजफ्फरनगर से लोकसभा सदस्य हरेंद्र मलिक, फतेहपुर से सांसद नरेश उत्तम पटेल, अंबेडकरनगर से सांसद लालजी वर्मा तथा विधायक कमाल अख्तर समेत अन्य शामिल हैं।
सपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष वीर सिंह यादव ने बताया कि पुलिस ने उन्हें परी चौक से लौटा दिया है, लेकिन प्रतिनिधिमंडल ने ग्रेटर नोएडा स्थित सपा कार्यालय में जेल में बंद कुछ किसानों के परिजनों से मुलाकात की ।
उन्होंने कहा कि प्रतिनिधिमंडल के सदस्य अब गौतमबुद्धनगर नगर के जिलाधिकारी के कैंप कार्यालय में उनसे मिलने जा रहे हैं।
इससे पहले मलिक, पटेल व वर्मा ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान किसानों की गिरफ्तारी की कड़ी आलोचना करते हुए उनकी तुरंत रिहाई की मांग की है।
उन्होंने दावा किया कि यहां के किसानों पर अत्याचार हो रहा है और यह तुरंत बंद होना चाहिए।
गौतमबुद्धनगर में किसान आंदोलन के दौरान धरना-प्रदर्शन कर रहे कई किसानों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था जिसमें कई किसानों की रिहाई भी हो गई है। हालांकि कुछ किसान नेता अब भी जेल में बंद हैं।
भाषा सं नोमान रंजन
रंजन