Southern Railway Cancelled 15 Train: देश में इन दिनों मिचौंग तूफान का कहर जारी है। कई राज्यों में इसका असर देखने को मिल रहा है। इसी बीच दक्षिणी रेलवे ने मिचौंग तूफान के चलते 15 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। दरअसल, चेन्नई में भारी बारिश और जल भराव के बीच दक्षिणी रेलवे ने गुरुवार को कम से कम 15 ट्रेनें रद्द कर दी। रद्द हुई ट्रेनों में चेन्नई एग्मोर-तिरुनेलवेली वंदे भारत स्पेशल और तिरुनेलवेली-चेन्नई एग्मोर वंदे भारत स्पेशल भी शामिल हैं। ऐसे में अगर आपने भी कही घूमने का प्लान बनाया है तो घर से निकलने से पहले एक बार ये लिस्ट जरूर देख लें..
Southern Railway cancels 15 train services for today. pic.twitter.com/eiTQyvQwcO
— ANI (@ANI) December 6, 2023
दक्षिणी रेलवे ने आज रद्द की 15 ट्रेनों सेवाएं (Southern Railway Cancelled 15 Train)
भारतीय तटरक्षक बल ने लापता नौका से 50 से अधिक…
27 mins ago