रेलवे की तैयारी, 312 ट्रेन कोचों को आइसोलेशन वार्ड में परिवर्तित किया जा रहा

रेलवे की तैयारी, 312 ट्रेन कोचों को आइसोलेशन वार्ड में परिवर्तित किया जा रहा

  •  
  • Publish Date - April 2, 2020 / 01:25 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:23 PM IST

हुबली,कर्नाटक। कोरोना वायरस को लेकर साउथ-वेस्ट रेलवे 312 ट्रेन कोचों को आइसोलेशन वार्ड में बदल रहा है। इसे कोरोना वायरस से लड़ाई की तैयारियों के तौर पर देखा जा रहा है। 

पढ़ें- सीबीएसई स्टूडेंट्स को जनरल प्रमोशन, बिना परीक्षा-रिजल्ट के अगली कक्…

 

पढ़ें- लॉक डाउन को लेकर सोनिया गांधी ने ऐसा क्या बोल दिया कि बौखलाए अमित श…

दक्षिण-पश्चिम रेलवे जो  312 ट्रेन डिब्बों को आइसोलेशन वार्ड में परिवर्तित कर रहा है। 312 में से, 120 कोचों को हुबली रेलवे कार्यशाला में आइसोलेशन वार्ड में परिवर्तित किया जाएगा।

पढ़ें- कल सुबह 9 बजे पीएम मोदी देशवासियों से शेयर करेंगे वीडियो संदेश, ट्वीट कर दी ज…

कई राज्यों में रेलवे इस तरह की तैयारी कर रहा है। जरुरत पड़ने पर इन कोचो का इस्तेमाल आइसोलेशन वार्ड के रूप में किया जाएगा।