सोरेन ‘मंईयां सम्मान योजना’ के तहत 56 लाख महिलाओं को वित्तीय सहायता पहुंचायेंगे

सोरेन 'मंईयां सम्मान योजना' के तहत 56 लाख महिलाओं को वित्तीय सहायता पहुंचायेंगे

  •  
  • Publish Date - January 5, 2025 / 11:04 PM IST,
    Updated On - January 5, 2025 / 11:04 PM IST

रांची, पांच जनवरी (भाषा) झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सोमवार को ‘मंईयां सम्मान योजना’ के तहत 56 लाख से अधिक लाभार्थियों के खातों में दो महीने के लिए 5,000-5000 रुपये की वित्तीय सहायता पहुंचायेंगे।

यह समारोह पहले पिछले वर्ष 28 दिसंबर को निर्धारित था, लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर राष्ट्रीय शोक के कारण स्थगित कर दिया गया।

एक सरकारी बयान में कहा गया है कि मुख्यमंत्री नामकुम में एक भव्य कार्यक्रम के दौरान महिलाओं के बीच वित्तीय सहायता वितरित करेंगी, जिसमें तीन लाख से अधिक लाभार्थियों के शामिल होने की उम्मीद है।

झामुमो के एक पदाधिकारी ने बताया कि दिसंबर और जनवरी दोनों महीनों की किस्तें एक साथ हस्तांतरित की जाएंगी।

भाषा

शुभम राजकुमार

राजकुमार