रांची। झारखंड झारखंड मुक्ति मोर्चा JMM, कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल RJD गठबंधन सरकार की जीत क बाद अटकलें लगाई जा रही हैं कि 27 दिसंबर को हेमंत सोरेन सीएम पद की शपथ ले सकते हैं।
पढ़ें- वार्ड क्रमांक 15 में टाई, भाजपा-कांग्रेस को मिले 361-361 मत
सूत्रों के हवाले से खबर है कि जेएमएम के 6, कांग्रेस के 5 और आरजेडी से एक मंत्री शपथ ले सकते हैं। हेमंत सोरेन के साथ 12 मंत्री शपथ ले सकते हैं। बता दें तीनों दलों को बहुमत मिला है। गठबंधन को 81 में से 47 सीटें मिली हैं।
पढ़ें- नगरीय निकाय चुनाव परिणाम, संजय श्रीवास्तव और नेताप्रतिपक्ष चल रहे प…
इस चुनाव में बीजेपी को करारी हार का सामना करना पड़ा है। पिछले विधानसभा चुनावों में जहां बीजेपी ने 37 सीटें जीती थीं, वहीं वह इस बार सिर्फ 25 सीटें मिल पाईं। बीजेपी की सहयोगी रही आजसू पिछली विधानसभा में सिर्फ आठ सीटें लड़कर पांच सीटों पर जीती थी, जबकि इस बार उसने 53 सीटें लड़कर महज दो सीटें जीत पाई।
पढ़ें- राजपुर नगर पंचायत के 6 वार्डों में खिला कमल, बीजेपी प्रत्याशियों की…
देखिए मतगणना LIVE