‘देश के मेंटोर’ कार्यक्रम के ब्रांड एंबेसडर बने सोनू सूद, इस सरकार का ऐलान

सोनू सूद होंगे आप सरकार के ‘देश के मेंटोर्स’ कार्यक्रम के ब्रांड अंबेसेडर : केजरीवाल Sonu Sood became the brand ambassador of the country's Mentor program, announced this government

  •  
  • Publish Date - August 27, 2021 / 11:20 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:13 PM IST

Sonu Sood brand ambassador
नई दिल्ली, 27 अगस्त (भाषा) बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद आम आदमी पार्टी (आप) सरकार के ‘देश का मेंटोर्स’ कार्यक्रम के ब्रांड अंबेसेडर होंगे। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पढ़ें- कोरोना फिर हो रहा बेकाबू, 44,658 नए केस, 496 की मौत, केरल में स्थिति ज्यादा खराब

इस कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों को उनकी पसंद का करियर चुनने के लिए मार्गदर्शन दिया जाएगा।

पढ़ें- कक्षा पहली से 5वीं तक के स्कूल भी खुलेंगे, 6वीं से 8वीं और 9वीं से 12वीं तक के बढ़ाए जाएंगे क्लासेस के दिन

केजरीवाल ने कहा, “सरकारी स्कूलों में कुछ विद्यार्थी बहुत गरीब पृष्ठभूमि से आते हैं और उनका मार्गदर्शन करने वाले बहुत कम लोग होते हैं।

पढ़ें- IS से संबद्ध ISKP ने काबुल हमले की ली जिम्मेदारी, एयरपोर्ट के पास सिलसिलेवार धमाके में 72 की गई जान

हम शिक्षित लोगों से इन विद्यार्थियों का मार्गदर्शक बनने की अपील कर रहे हैं। सोनू सूद कार्यक्रम के लिए हमारे ब्रांड अंबेसेडर होंगे।”

पढ़ें- भारत भवन में ऑपरेशन ‘गांडीव’, हेलीकॉप्टर के जरिए NSG कमांडोज ने पूरे भवन को घेरा.. मची अफरातफरी

केजरीवाल और सूद दोनों ने कहा कि राजनीति को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई। मुख्यमंत्री ने सूद के साथ संयुक्त प्रेस वार्ता के दौरान कहा, “हमने केवल इस कार्यक्रम पर चर्चा की और कोई राजनीतिक चर्चा नहीं हुई।”