नई दिल्ली: Rahul Gandhi Not Using Sunscreen कांग्रेस सांसद राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा के तहत पिछले कई दिनों से लगातार पैदल यात्रा कर जनता से रूबरू हो रहे हैं। इस दौरान जनता के साथ-साथ पार्टी के कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात कर रहे हैं और उनसे चर्चा कर रहे हैं। राहुल गांधी और एक कार्यकर्ता के बीच हुई बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक कार्यकर्ता ने राहुल गांधी से पूछा कि आप कौन सी सनस्क्रीन क्रीम लगाते हैं?’ इस पर वह जवाब देते हैं कि मां ने सनस्क्रीन भेजी है लेकिन मैं उसे इस्तेमाल नहीं कर रहा हूं। >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
Read More: आठ महीने के बच्चे पर कहर बनकर टूटे कुत्ते, मासूम के शरीर को बुरी तरह नोचा..
Rahul Gandhi Not Using Sunscreen सामने आए इस वीडियो में राहुल पार्टी कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों से चर्चा करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान एक महिला भी उनसे कहती है कि टैनिंग तो हुई है। इस बीच एक आदमी की आवाज सुनाई देती है जो कहता है कि मेरा बेटी भी यही बात कह रहा था सर… और फिर सब लोग हंसने लगते हैं।
वीडियो में राहुल कहते हैं कि हम विपक्ष का काम कर रहे हैं। हमारे पास सड़क पर उतरने और सीधे जनता से मिलने के अलावा और कोई चारा नहीं है। केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि ये सोचते हैं कि एक बार कब्जा कर लिया तो हिन्दुस्तान चुप हो जाएगा। यह उनकी गलतफहमी है। देश चुप नहीं होने वाला है, बल्कि लड़ जाएगा।
राहुल गांधी ने पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा की आज आंध्र प्रदेश के कुरनूल से शुरुआत की। सोमवार को राहुल ने कर्नाटक के बल्लारी में भारत जोड़ो यात्रा के शिविर में एक कंटेनर में बनाए गए मतदान केंद्र में अपना वोट डाला। कांग्रेस ने राहुल की बेंगलुरु ग्रामीण सांसद डी. के. सुरेश के साथ कतार में खड़े होने और फिर वोट डालने की तस्वीरें साझा की हैं। मालूम हो कि भारत जोड़ो यात्रा के लिए कल ‘विश्राम दिवस’ घोषित किया गया था।
Yes or no to sunscreen?
Best moments so far?
Break time means family time?Listen to this heart to heart between @RahulGandhi and fellow Bharat Yatris
#BharatJodoYatrahttps://t.co/QR2y2lk9zX — Bharat Jodo (@bharatjodo) October 17, 2022